सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया कुम्भ मेले का दौरा

सीएम योगी ने रचा इतिहास, 45 दिनों में 12 बार किया कुम्भ मेले का दौरा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रयागराज की पवित्र धरा पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ में नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जुड़ गया है। नौ जनवरी से 22 फरवरी तक कुल 45 दिनों में सीएम योगी 12 बार महाकुम्भ का दौरा कर चुके हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में सीएम योगी एकलौते ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं, जिन्होंने कुम्भ मेले में सबसे ज्यादा बार शिरकत की है।

कुम्भ मेले का इतिहास प्राचीन है। लेकिन स्वतंत्र भारत में पहला कुम्भ वर्ष 1954 को तीर्थों के तीर्थ प्रयागराज में आयोजित हुआ। इस कुम्भ में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने वह दो से तीन बार आकर पैदल व नाव से आकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। और मेला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये थे।

महाकुम्भ में नौ जनवरी से 22 फरवरी तक यानी कुल 45 दिनों में मुख्यमंत्री 12 बार प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। जनवरी और फरवरी में वह छह-छह बार प्रयाग की धरती पर उतरे। महाकुम्भ के दौरों के तहत सीएम योगी ने न सिर्फ तैयारियों, इंतजामों और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की, बल्कि 13 अखाड़ों के प्रमुख संतों और धर्मगुरुओं से मिलकर महाकुम्भ की सफलता के लिये अहम सुझाव भी लिये। सीएम योगी ने संगम की धरती पर पहुंचने वालों की सुविधा के लिये जुड़ी छोटी से छोटी सुविधाओं का जानकारी अधिकारियों से ली, और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये।

सीएम कुम्भ की अपडेट लेते रहे : मुख्यमंत्री योगी 12 बार महाकुम्भ में आये हैं, लेकिन पिछले लगभग दो महीने में वो कहीं भी रहे हों, वो अधिकारियों से महाकुम्भ की अपडेट लगातार लेते रहे। मौनी अमावस्या को हुये दुखद हादसे के दौरान सीएम का भावुक रूप भी देखने को मिला। मौनी अमावस्या के बाद वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के स्नान के दौरान सीएम योगी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर सुबह चार बजे से ही स्नान पर नजर बनाये रहे।

सीएम योगी का महाकुम्भ में दौरा09 जनवरीः 13 अखाड़ों, योगी महासभा के शिविर में पहुंचे, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन10 जनवरीः प्रसार भारती के चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ। कुम्भ के लिये उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाई।19 जनवरीः पूज्य शंकराचार्य, संत महात्माओं से मुलाकात, प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, पर्यटन गैलरी का शुभारंभ।

22 जनवरीः मंत्री परिषद के साथ पावन संगम में स्नान और मेला क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की बैठक।

25 जनवरीः अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में, गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में, विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन।

27 जनवरीः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत और त्रिवेणी संगम में पूजन।

01 फरवरीः उपराष्ट्रपति का स्वागत और दुनिया के 73 देशों के राजनयिकों से संवाद व समीक्षा बैठक।

04 फरवरीः भूटान नरेश का स्वागत। बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में सहभागिता, मीडिया से संवाद।

05 फरवरीः पीएम नरेंद्र मोदी का महाकुम्भ में स्वागत स्वागत, त्रिवेणी संगम में पूजन।

10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के आगमन पर स्वागत। राष्ट्रपति के साथ बड़े हनुमान मंदिर, अक्षयवट, डिजिटल महाकुंभ का दौरा

16 फरवरीः जलवायु सम्मेलन में संबोधन। प्रभु प्रेमी संघ शिविर और कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में सहभा​गिता।

22 फरवरी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर स्वागत।

महाशिवरात्रि को महाकुम्भ के अंतिम स्नान की तैयारियों की समीक्षा बैठक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!