श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विज्ञानम-2025 का आगाज

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विज्ञानम-2025 का आगाज

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम में होंगी विज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

पलवल के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञानम- 2025 का आयोजन किया गया। महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को इस अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया और विद्यार्थियों ने उनके जीवन से प्रेरणा का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने रंगोली और पोस्टर मेकिंग के माध्यम विज्ञान के प्रति अपने चाव का इजहार किया।

मुख्यातिथि के रूप में कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि विज्ञान तथ्यों पर आधारित होती है। इससे जीवन में सटीकता और आत्मविश्वास पैदा होता है। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि विज्ञान हमारे भीतर ठीक और गलत को समझने की क्षमता का विकास करती है।

अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि हमारा इतिहास विज्ञान से भरा पड़ा है। आम आदमी में विज्ञान के प्रति समझ और रुचि पैदा करना जरूरी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी इस दिशा में प्रेरित करती है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिक डॉ. अमितांशु पटनायक ने विद्यार्थियों को रक्षा क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए आइडिया सबके मन में आना चाहिए। बल का मूल ही विज्ञान है। विज्ञान के बिना कुछ संभव नहीं है।

जे सी बॉस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिंदु मंगला ने सर सीवी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर सीवी रमन ने ग्रेजुएशन के दौरान ही शोध पत्र लिखने शुरू कर दिए थे। उन्होंने महिलाओं को देश की बड़ी प्रयोगशालाओं में शोध करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. बिंदु मंगला ने विद्यार्थियों को विज्ञान के दर्शन शास्त्र से अवगत करवाते हुए देश हित से जुड़े क्षेत्रों में शोध करने के लिए प्रेरित किया।

इससे पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा और अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने दोनों अतिथियों को सम्मानित किया। डॉ. भावना रूपराई ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर ए के वातल, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, डॉ. संजय राठौर, डॉ. हेमंत, डॉ. हिमानी, डॉ. वर्षा और ज्योति नैन सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञानम-2025 का शुभारंभ करते कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा व अतिथिगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!