क्या अब नाहरगढ़ के नाम से जाना जाएगा नजफगढ़,भाजपा विधायक ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव

क्या अब नाहरगढ़ के नाम से जाना जाएगा नजफगढ़,भाजपा विधायक ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ का नाम बदला जा सकता है।नजफगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा। नीलम पहलवान ने दावा किया कि मुगल शासक औरंगजेब ने नाहरगढ़ का नाम बदलकर नजफगढ़ कर दिया था और मांग की कि इसका मूल नाम बहाल किया जाए।

विधानसभा में नीलम पहलवान ने कहा कि साल 1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया।हमने तत्कालीन सांसद प्रवेश वर्मा के साथ मिलकर नाम बदलने के लिए कई बार प्रयास भी किए।कई कागजी प्रक्रिया के बाद भी अभी तक संभव नहीं हो पाया।इसलिए सदन से मांग करते हैं कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया जाए।

विधानसभा के बाहर विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि आज मैंने विधानसभा में नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया कि नजफगढ़ क्षेत्र का नाम नजफगढ़ से बदलकर नाहरगढ़ रखा जाए। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं तो मेरी प्राथमिकता है वहां के लोगों की आवाज उठाना,आज मुझे पहला मौका मिला तो मैंने अपने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का मुद्दा सदन में उठाया।

नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखे जाने की मांग पर
भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर किसी जगह के लोग जो वहां के निवासी हैं यह इच्छा जताएं कि उस जगह का नाम बदला जाए तो मेरे अनुसार सरकार,विधायक, मंत्री सभी लोग जनता के लिए ही काम कर रहे हैं और उन्हें इस ओर काम करना चाहिए। बता दें कि कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक रह चुके हैं।

नीलम पहलवान के प्रस्ताव के बाद आरकेपुरम से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का नाम बदलने की मांग की। अनिल शर्मा ने कहा कि मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया जाना चाहिए और घोषणा की कि वह इस प्रस्ताव को दिल्ली विधानसभा में रखेंगे।

बता दें कि दिल्ली में भाजपा नेताओं में क्षेत्रों का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। इससे पहले मुस्तफाबाद विधानसभा से जीत हासिल करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने घोषणा की थी कि वह आधिकारिक रूप से पदभार संभालने के बाद मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखेंगे।

यह भी पढ़े

बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क ध्वस्त करो-अमित शाह

लूटपाट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, 15 हजार और मोबाइल बरामद

42KG गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

 भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार 

भारत की नींव सनातन धर्म में निहित है- उपराष्ट्रपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!