मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही में बाइक की चपेट में आने से वृद्ध समेत बाइक सवार घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायलों में बाइक सवार अरना गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सिंह और वृद्ध स्व भुआली सिंह का 72 वर्षीय पुत्र दूधनाथ सिंह शामिल हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल बहरौली गांव में ग्रामीणों से की मुलाकात
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बहरौली गांव में श्मशान की भूमी के विवाद के बाद पुलिसिया कार्रवाई के बाद सारण राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय और बनियापुर विधानसभा से राजद के भावी प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राजद शिष्टमंडल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मशरक वरूण यादव, पानापुर धर्मेंद्र कुमार यादव, ज़िला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,जिला पार्षद चांदनी देवी, चंदेश्वर राय,जिला महासचिव अजय राय, डॉ वकील राय,शिव कुमार यादव, मुन्ना राय समेत अन्य मौजूद रहें। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने ग्रामीणों से घटना से जुड़े सारी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप सभी निश्चित रूप से घरों पर रहें। उन्होंने कहां कि राजद का एक शिष्टमंडल जल्द ही सारण डीएम और एसपी से मुलाकात कर इस घटना में जुड़े सारे लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को पार्टी बड़ा आंदोलन का रूप देंगी और पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी।
मशरक नगर पंचायत में सड़क व नाला निर्माण का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र दक्षिण टोला गांव समेत विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ चेयरमैन सोहन महंतों, कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा, उप मुख्य मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने फीता काट किया। चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि वार्ड -14 और वार्ड -13 में पीसीसी सड़क और वार्ड – 7 में नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है वहीं जल्द ही अन्य वार्डों में भी सड़क समेत अन्य कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। ऐसे में अब हर तरफ विकास कार्यों की शुरुआत की जा रही है सड़क और नाला निर्माण से वार्डों में निवास करने वाले लोगों को राहत मिलेंगी। मौके पर वार्ड पार्षद उमाशंकर राय ,सिकंदर महंतों,सूरज राम, दिनेश कुशवाहा,विकेश राम समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
छात्र जदयू की जिला कमेटी का हुआ विस्तार सूची जारी
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
सिसवन की खबरें : नौ दिवसीय श्रीरामकथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क ध्वस्त करो-अमित शाह