बाराबंकी   जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर अस्‍पताल और तहसील का किया निरीक्षण

बाराबंकी   जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर अस्‍पताल और तहसील का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

यूपी के बाराबंकी   जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर,ब्लाक सिरौलीगौसपुर, तथा तहसील सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया एंव सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर में दवा भन्डार व गैलरी में रखी अव्यवस्थित रखी दवाओं व कुछ एक्सपायरी दवा मिलने गन्दगी से भडके डी एम ने दवा भन्डार सहित तीन कमरों में ताला लगवा कर चाभी तहसीलदार के माध्यम से मंगवा लिया है।

बताते चलें कि बुधवार की अपराह्न जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया।डी एम ने इमरजेंसी, वार्ड एक्सरे रुम ,ओ पी डी के सभी डाक्टरों के कक्ष खून जांच के लैब, आपरेशन रुम आई सर्जन के ओ पी डी कक्ष आदि का निरीक्षण किया।इस मौके पर सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता, अधीक्षक डाक्टर इकबाल,आदि को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई के साथ साथ मरीजों से भी जिलाधिकारी ने संवाद किया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।दवा भन्डार में फैली अव्यवस्थाओं को देख जिलाधिकारी ने तहसीलदार सीमा भारती को निर्देशित किया कि दवा स्टोर रुम सहित तीन कमरों में ताले बंद करवा कर चाभी मंगवा लिया है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लाक सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया डी एम ने ब्लाक परिसर के सभी कक्षों का निरीक्षण किया उन्होंने मनरेगा की फाइलें देखी आवाश्यक दिशा निर्देश दिए बी डी ओ अदिती श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा जे ई एम आई, प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। जिलाधिकारी ने तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में तालाब व समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया। अधिवक्ता विजय अवस्थी ने तहसील में लगा इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प जो की पीला पानी दे रहा है नल सही करवाये जाने की बात जिलाधिकारी से कही।डी एम ने खतौनी कक्ष तहसीलदार, एस डी एम न्यायालय आदि का निरीक्षण किया एंव आवाश्यक निर्देश दिए तथा तहसील की साफ सफाई ठीक से कराने की बात कही।

यह भी पढ़े

स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में पकड़ी गई खतरनाक महिला नक्सली,फर्जी नाम से कर रही थी नौकरी

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पुलिस से खफा,थाने के घेराव का किया ऐलान,शाम तक का दिया अल्टीमेटम,मचा हड़कंप

रघुनाथपुर : प्रमुख कार्यालय में केक काटकर प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने मनाया जन्मदिन

भोजपुर में व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली:सब्जी खरीदने घर से निकले थे शख्स

वाहन जांच में मानपुर थानाध्यक्ष पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!