नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 कर्मचारी गिरफ्तार

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 कर्मचारी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया पर उत्पादों के प्रचार और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. इस मामले में 13 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.हालांकि, इस कॉल सेंटर का संचालक मयंक तिवारी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लैपटॉप, 2 कंप्यूटर, 10 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, चेक बुक्स और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अलग-अलग राज्यों के फैक्ट्रियों से संपर्क करता था और उन्हें सोशल मीडिया पर उत्पादों के प्रचार और वितरकों की उपलब्धता का झांसा देता था. इसके बदले में आरोपियों ने 3 से 4 लाख रुपये तक की राशि वसूली, लेकिन वादे के मुताबिक कोई सेवा नहीं दी जाती थी.

 

आरोपी खास तौर पर दूर-दराज के राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे ताकि उनके खिलाफ तुरंत कोई कानूनी कार्रवाई न हो सके. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस की टीम और स्थानीय खुफिया इकाई की मदद से सेक्टर-63 के जी-65, जी ब्लॉक में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है.डीसीपी अवस्थी के मुताबिक, आरोपी 8 से 10 वितरकों का नेटवर्क बनाने और उत्पादों की सोशल मीडिया मार्केटिंग करने का झांसा देकर व्यापारियों से मोटी रकम ऐंठते थे.

 

जब ग्राहक उनकी सेवाओं को लेकर सवाल करते, तो उनकी कॉल्स ब्लॉक कर दी जाती थीं. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार मुख्य आरोपी मयंक तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़े

बिहार के भ्रष्ट DTO के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

सीवान की खबरें : डीएम के आदेश पर  पदाधिकारियों ने लगाया जनता दरबार

शबरी से द्रौपदी मुर्मू तक का सफर…

ब्रिटेन में खालिस्तानियों के प्रति उदासीनता दिखती है,क्यों?

स्टालिन परिसीमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में क्यों जुटे है?

जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ संगीत के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!