जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने चलाया बुलडोजर

जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने चलाया बुलडोजर

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के थाना क्षेत्र भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में पुलिस ने हत्या के आरोपी के घर पर रविवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। इस दौरान थाना अध्यक्ष संदीप कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे।

आरोपी बच्चा सिंह के घर के मुख्य द्वार, खिड़की और आगे के हिस्से को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।मामला 30 अक्टूबर का है, जब जमीनी विवाद के कारण आरोपी बच्चा सिंह व उनके घरवालों ने अपने पट्टीदार 63 वर्षीय छोटेलाल सिंह और उनके परिजनों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छोटेलाल सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागता रहा। अंतत न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की।

इस दौरान पुलिस ने बुलडोजर की मदद से घर के मुख्य दरवाजे, खिड़की और आगे के हिस्से को ध्वस्त कर दिया। वहीं पुलिस जब बांसडीह गांव में कुर्की जब्ती के लिए पहुंची तब भय से आरोपी पंकज सिंह पटना के गर्दनीबाग थाने में व हरदेव सिंह मढ़ौरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़े

होली का त्योहार 14 मार्च या 15 मार्च को है!

संसद के बजट सत्र में गूंजेगा EPIC और मणिपुर का मुद्दा, वक्फ बिल को पास कराना सरकार की टॉप प्रायोरिटी

जहाँ शादी के मंगल गीत हो रही थी वही कुछ ही घण्टो में मातम छाया रहा,चीख पुकार चीत्कार गूंज रहा 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!