बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा 

बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. दारोगा निगरानी के बिछाए जाल में पूरी तरह फंस गए और कांड में आरोपी से नाम हटाने व केस से बरी करने के नाम पर 10 हजार रिश्वत लेना भारी पड़ गया. शिकायत मिलने पर निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व मे सात सदस्यीय टीम भैरोगंज पहुंची और दारोगा को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

 

बगहा में दारोगा गिरफ्तार:
भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गुप्ता को निगरानी टीम ने सुबह-सुबह 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए ओमप्रकाश गुप्ता को अपने साथ पटना ले गई . इसकी जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने दी.

निगरानी के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गुप्ता के खिलाफ निगरानी विभाग पटना में भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी गांव निवासी शैलेश सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

केस से नाम हटाने के लिए ले रहा था घूस:डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता ने निगरानी को बताया था कि भैरवगंज थाना में जमीन विवाद मामला दर्ज है. जिसमें केस के अनुसंधानकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा मेरे पिता हरेंद्र सिंह का नाम केस से हटाने के साथ बरी करने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी है.

 

इस शिकायत पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया था और टीम ने भैरवगंज थाना पहुंचकर गिरफ्तार किया,तकिया के नीचे छुपाकर रखा था दस हजार:डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि निगरानी टीम एसआई ओमप्रकाश गुप्ता के क्वार्टर पहुंची थी और पूछताछ व जांच पड़ताल के दौरान उनके बेड पर तकिया के नीचे छुपाकर रखे हुए 10 हजार रुपए रिश्वत को रंगे हाथों बरामद किया है.

 

निगरानी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एस आई ओमप्रकाश गुप्ता के बारे में जानकारी सीनियर पुलिस पदाधिकारी को दे दी गई है और गिरफ्तार एसआई को पटना ले जाया जा रहा है.”भैरोगंज परसौनी गांव के दो भाइयों के बीच विवाद था. जिसमें भैरोगंज थाना में केस दर्ज किया गया था.

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

हरेंद्र सिंह का नाम हटाने के लिए उनके बेटे शैलेश सिंह ने 10000 रुपया दिया. SI ओमप्रकाश गौतम पैसा लेकर उसको गिनकर तकिया के नीचे रख रहे थे. तभी उन्हें हमलोगों ने गिरफ्तार कर लिया.”-विकास कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी विभाग

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई: ब

ता दें कि इन दिनों निगरानी विभाग की टीम के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. हालिया दिनों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की गई, जिसमें उनके पास से करोड़ों रुपए के आभूषण और जमीन के कागजात के साथ भारी मात्रा में नगद रुपए बरामद किए गए थे.

यह भी पढ़े

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन, इनामी बदमाश समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गिनायी गयीं उपलब्धियां

होली  15 मार्च को मनाई जाएगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं।

मॉरीशस पहुंच कर भोजपुरी के रंग में रंगे PM मोदी

सिधवलिया की खबरें :  फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!