धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थापित की जाए आईआईटी:नवीन जिंदल

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थापित की जाए आईआईटी:नवीन जिंदल

सांसद नवीन जिंदल ने लोकसभा सत्र में कुरुक्षेत्र में आईआईटी स्थापित करने की उठाई मांग
सभी प्रदेशवासियों ने केंद्र सरकार से जताई मांग पूरी होने की उम्मीद

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हरियाणा

सांसद नवीन जिंदल ने लोकसभा सत्र के दौरान कुरुक्षेत्र में आईआईटी की स्थापना की मांग उठाई है। सत्र के शून्य काल में सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हरियाणा कृषि, रक्षा और खेलों में भारत का नाम रोशन कर रहा है। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में यहां से आईआईटी में पढऩे वाले छात्रों की संख्या 65 हजार से बढक़र 1 लाख 35 हजार हुई है। लेकिन अभी तक इस राज्य में आईआईटी जैसी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की स्थापना नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास फिलहाल अपनी कोई आईआईटी नहीं है। जबकि रेवाड़ी में एम्स और रोहतक में आईआईएम जैसे संस्थान पहले से ही मौजूद है। जिनमें शिक्षा प्राप्त करके लाखों युवा अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी को कुरुक्षेत्र में स्थापित करने की मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत की है। यदि केंद्र हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आईआईटी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो प्रदेश सरकार इसके लिए भूमि अधिग्रहण सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस संस्थान को खोले जाने में हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।

सांसद नवीन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों सराहना भी की। हरियाणा के छात्रों को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ अवसर मिले,इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। कुरुक्षेत्र में आईआईटी की स्थापना से ना केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश को लाभ होगा। आईआईटी से हरियाणा के ग्रामीण और छोटे कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों खासकर हमारी बेटियों को बेहतर भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा। इसके साथ-साथ यह संस्थान भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी में बेहतर बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवाओं को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा मिलने के साथ-साथ भारत की युवा ज्ञान शक्ति को भी मजबूती मिलेगी। सांसद नवीन जिन्दल द्वारा उठाई गई मांग का हरियाणा के लोगों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के लोगों ने पूरा समर्थन किया है। कुरुक्षेत्र के लोगों को केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद है कि इस मांग पर जरूर विचार किया जाएगा। सभी प्रदेशवासियों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसे पूरा करके यहां के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!