रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान

रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान

चार महीने में ट्रस्ट ने खरीदीं 36.61 करोड़ की जमीनें

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 45 दिवसीय महाकुंभ में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है।श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान किया है। 45 दिनों में श्रद्धालुओं ने रामलला को 20 करोड़ का दान विभिन्न माध्यमों से किया है।जनवरी और फरवरी में कुल 26़ 89 करोड़ का दान मिला है।इस दौरान 57 लाख विदेशी दान भी मिला है।

महाकुंभ ने रामनगरी की अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला।महाकुंभ के दौरान रामनगरी में लगभग 2500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।छोटे-छोटे रोजगार से रामनगरी के लोगों ने जमकर कमाई की है।रामलला का रोजाना साढ़े तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे।राम मंदिर रोजाना 18 से 19 घंटे खोलना पड़ा था।ट्रस्ट ने दान पात्र की संख्या छह से बढ़ाकर 34 कर दी थी।रामलला को करोड़ों का दान प्राप्त हुआ।

राम मंदिर ट्रस्ट की आय में निरंतर इजाफा हो रहा है। 2023-24 में राम मंदिर ट्रस्ट को 376 करोड़ की आय हुई थी। इस साल जनवरी और फरवरी में ही ट्रस्ट को 26़ 89 करोड़ की आय हुई है। जनवरी में 11़ 56 करोड़ और फरवरी में 15़ 33 करोड़ का दान रामलला को मिला है।

महाकुंभ के दौरान विदेशी श्रध्दालुओं ने रामलला को 57 लाख का दान दिया है।जनवरी माह में छह लाख और फरवरी 51 लाख दान प्राप्त हुआ है। अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक रामलला को 10़ 43 करोड़ का विदेशी दान प्राप्त हो चुका है।इसमें अमेरिका,इंग्लैंड,नेपाल,आस्ट्रेलिया,कनाडा, मलेशिया आदि देशों के श्रद्धालु शामिल हैं।

दान का माध्यम(जनवरी और फरवरी माह में)
दान काउंटर- 4़ 22 करोड़- 6़ 90 करोड़
दान पात्र- 5़ 90 करोेड़- 7.38 करोड़
ऑनलाइन- 1़ 36 करोड़- 1़ 00 करोड़
विदेशी- 6 लाख – 51 लाख

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। नवंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के चार महीने में राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 स्थानों पर कुल 4.29 एकड़ जमीन 36.61 करोड़ रुपये में खरीदी है। हैबतपुर में पांच स्थानों पर ट्रस्ट ने जमीन ली है। एक जगह 11194 स्क्वायर फीट जबकि एक स्थान पर 5457 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। इसके बाद हैबतपुर के तीन अन्य स्थानों पर क्रमश: 1701, 3391 व 5516 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है। इसी तरह रानोपाली में 5490 स्क्वायर फीट जमीन ट्रस्ट ने खरीदी है।

यह भी पढ़े

यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्‍टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित

मारपीट की घटना में हथियार लहराने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सारण की खबरें :  गरखा  डकैती कांड के  घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

दुनियाभर में बढ़ रहा सनातन का सम्मान, महायज्ञ में पहुंचे विदेशी यजमान

हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित

सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति

बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!