कंपनी के एजेंट बनकर कॉल करते, फिर अकाउंट डिटेल पाते ही उड़ा देते थे रकम… जामताड़ा के साइबर ठगों का खुलासा

कंपनी के एजेंट बनकर कॉल करते, फिर अकाउंट डिटेल पाते ही उड़ा देते थे रकम… जामताड़ा के साइबर ठगों का खुलासा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. यहां सात साइबर ठगों को पकड़ा गया है, जो बांसपहाड़ी इलाके में बैठकर साइबर ठगी करते थे. इन आरोपियों के पास से 32 मोबाइल फोन और 37 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

 

जानकारी के अनुसार, जामताड़ा के एसपी एहतेशाम वकारीब को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बांसपहाड़ी इलाके में साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने साइबर सेल को सक्रिय किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को धर-दबोचा.गिरफ्तार आरोपियों में भरत, अशरफ अंसारी, रहमत अंसारी, शराफत अंसारी, जुबेर अंसारी, विजय मंडल और अशोक मंडल शामिल हैं.

 

ये सभी आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय थे और फर्जी कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि ये आरोपी विभिन्न कंपनियों के एजेंट बनकर लोगों को कॉल करते थे और उनके बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर लेते थे. जैसे ही उन्हें जरूरी जानकारी मिलती, वे खाते से बड़ी रकम उड़ा लेते थे.गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किन-किन राज्यों से जुड़े हैं और इनके नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और आम जनता से सतर्क रहने की अपील कर रही है.

यह भी पढ़े

हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला

राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई

सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता 

रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान

छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला

यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्‍टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!