सीवान की खबरें : नशा रोकने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत लोगों को नशा न करने और इसे रोकने के उद्देश्य से सिसवन प्रखंड परिसर में शनिवार की दोपहर हस्ताक्षर अभियान चलाया।सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।इस मौके पर अंचला अधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति का संदेश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन पर प्रभावी रोकथाम की आवश्यकता है। नशे के प्रति लोगों के मध्य जन जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की ऊर्जा होते है। और देश व समाज के विकास में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में खुद के साथ ही राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं की भागेदारी आवश्यक है, तथा इस प्रकार के अभियानों को अंजाम तक पहुंचाने में युवाओं की अहम भूमिका है।युवाओं को बढ़-चढ़कर नशा मुक्ति अभियान से जुड़ना होगा।
सिसवन में निकला जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन में स्थानीय प्रशासन द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली की शुरुआत सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई जो सिसवन प्रखंड मुख्यालय से होकर सिसवन के बाजार तक पहुंची जहा पर जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता तथा शराब बंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार दिवस के अवसर पर पड़री स्थित सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी। सिसवन प्रखंड के पड़री स्थित सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार की सुबह बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर प्रधानाध्यापक भरत कुमार,देवेन्द्र कुमार सिंह,पवन कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के बघौना गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार दिवस के उपलक्ष में शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई इस दौरान बच्चों ने शराब का सेवन न करने तथा दहेज प्रथा को लेकर नारे लगाए प्रभात फेरी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना से निकलकर बघौना पंचायत के गांव-गांव व गली-गली में चली इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार शिक्षक राजू तिवारी चंद्रदीप सिंह गोविंद रजक मदन पंडित शिक्षिका नीतू सिंह ज्योत्सना कदंबिनी श्रीवास्तव रंभा कुमारी विनय कुमार भारतीय आदि सहित सैकड़ो बच्चे प्रभात फेरी में शामिल रहे।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी संतोष साह की पत्नी प्रिया देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को जानकारी दी।
यह भी पढ़े
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ