क्या कन्हैया कुमार का बिहार दौरा तेजस्वी के लिए खतरा है?

क्या कन्हैया कुमार का बिहार दौरा तेजस्वी के लिए खतरा है?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जो कभी शिक्षा का हब हुआ करता था, वहां से शिक्षा का पलायन हो गया है. यहां के बच्चे शिक्षा की तलाश में युवा बाहर जा रहे है. कन्हैया कुमार पलायन रोको रोजगार दो यात्रा के क्रम में आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि ऑटोचालकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. महिला ऑटोचालकों के लिये यूरिनल और शौचालय नहीं है. कई महिला ऑटोचालक के पति ने बैंक से ऋण लेकर ऑटो खरीदा था, अब वह इस दुनिया में नहीें है. बैंक का किस्त भरने के लिये वह महिला मजबूरी में ऑटो चला रही हैं, उनका ऋण माफ होना चाहिए. इन स्थानीय मुद्रों को उठाने के लिए हम मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.

कन्हैया ने पेपर लीक और पलायन का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को उठाना है और उसके लिए संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि पदयात्रा एक खुला मंच है, जो भी अपनी समस्या को लेकर आना चाहते हैं, सभी का स्वागत है. खासकर नौजवान इस यात्रा के माध्यम से अपनी समस्याओं रखे. कन्हैया कुमार ने कहा कि पेंडिंग भर्ती वाले नौजवान, पेपर लीक और पलायन का मुद्दा उन्होंने उठाया है. रीगा के चीनी मिल के पुराने मजदूरों को मैनेजमेंट ने निकाल दिया है, इस मुद्दे पर भी संघर्ष की जरूरत है. पंजाब में बिहारी छात्रों को पीटा गया.

यह बिहार के युवाओं का अपमान है. यह ठीक है कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है, लेकिन आज जो दिख रहा है, वहीं वर्तमान है. जब तक इसे हम सुंदर नहीं बनायेंगे हमारा भविष्य सुंदर नहीं हो सकता. एक सवाल के जवाब में कहा इस यात्रा का चुनाव से कोई मतलब नहीं है. हमलोग स्थानीय समस्याओं को समझने के लिए यात्रा कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीति के विमर्श में रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से होना चाहिए. पलायन रोकने के लिये अच्छे स्कूल, अस्पताल और रोजगार का प्रबंध करना होगा.

रोजगार के नाम पर ऑनलाइन शराब डिलेवरी

बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. कोई भी डिपार्टमेंट बिना कमीशन के नहीं चल रहा है और सरकार कह रही है कि सब कुछ ठीक है, इसे समझने की जरूरत है. एआइसीसी के बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा आज बिहार में रोजगार के नाम पर ऑनलाइन शराब डिलेवरी हो रही है. शराब दिखता कहीं नहीं है, लेकिन मिलती सब जगह है. . इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास ने भी संबोधित किया.

मेडिकल चौक से हुई पदयात्रा की शुरुआत

कन्हैया कुमार ने मेडिकल चौक से पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जीरोमाइल चौक, अखाड़ाघाट रोड और टावर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कन्हैया कुमार ने टावर चौक स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गांधी और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, प्रवक्ता समीर कुमार, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, उमेश कुमार राम, कृपाशंकर शाही, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दकी, आनंद कुमार मोहित, विकास कुमार टुल्लु, अब्दुल वारिस सद्दाम, मयंक कुमार मुन्ना मौजूद थे.

सरैयागंज में दो गिलास पिया सत्तू, दिये 500 रुपये

टावर आने के क्रम में कन्हैया यूबी टावर के करीब नंदू की सत्तू की दुकान से दो गिलास सत्तू पिया. सत्तू पीने के बाद उन्होंने दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया. दुकानदार ने रुपये लेने से इनकार किया, लेकिन कन्हैया ने कहा कि आप रख लीजिये. इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!