बिहार के अररिया में फोरलेन पर लूटा गया अनाज और ट्रैक्टर बरामद, स्कॉर्पियो सवार 5 बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार

बिहार के अररिया में फोरलेन पर लूटा गया अनाज और ट्रैक्टर बरामद, स्कॉर्पियो सवार 5 बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने 15 घंटे के अंदर ट्रैक्टर पर लदे अनाज की लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. लूटी गई ट्रैक्टर का इंजन और अनाज नरपतगंज के एक पूर्व एमपी के गोदाम से बरामद किया गया है.बरामद अनाज को दूसरे ट्रैक्टर में लोड करके नरपतगंज थाना में रखा गया है. आठ में पांच अपराधी पकड़े जा चुके हैं जबकि तीन की खोज पुलिस कर रही है.

 

कैसे हुआ खुलासा अररिया -पूर्णिया एनएच पर कुसियार गांव के पास ट्रैक्टर पर लदे अनाज को लूटकर अपराधी नरपतगंज पहुंचे थे. जहां जल्दबाजी में एक पूर्व एमपी के गोदाम में अपराधी ट्रैक्टर से अनाज अनलोड कराने लगे. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली तो ताबड़तोड़ छापामारी शुरू हो गयी.

 

पांच लोगों को हिरासत में लिया, एक कारोबारी से भी हो रही पूछताछ लूटा हुआ ट्रैक्टर नरपतगंज से बरामद करते हुए अब तक कुल पांच लोगों को उठाया है. कुछ लोगों को मानिकपुर से तो कुछ को पलासी से भी पुलिस ने उठाया है. दो बाइक भी बरामद हुई है. हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. उनके निशानदेही पर ट्रैक्टर के डाला की खोजबीन की जा रही है. तीन अपराधी फरार हैं.

 

वहीं नरपतगंज के अचरा के एक अनाज खरीद व्यवसायी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.क्या है मामला? दरअसल, सोमवार की सुबह अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर एक अनाज लदे ट्रैक्टर को दो स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोगों ने रोका.

 

इसके बाद ट्रैक्टर के मालिक और चालक को बंधक बनाकर अगवा किया. आंख को पट्टी से बांधकर उन्हें करीब तीन घंटे तक गाड़ी में बैठाकर अपराधी घूमते रहे. उसके बाद दोनों को अंजान जगह पर उतारा और अनाज लदा ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे.

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : भागर हाई स्‍कूल में बन रहे खेल मैदान की अधिकारियों ने किया जांच

Raghunathpur: विकास कुमार ने  इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर किया नाम रौशन 

एक ही दिन दो अलग-अलग लड़कियों से शादी,  सुबह गर्लफ्रेंड संग से कोर्ट मैरिज, रात में फैमिली की पसंद की दुल्हन के साथ लिए फेरे

मेरठ जैसी एक और घटना… बस किरदार बदल गए?

बेचारा पति’ बोला- तुम अपने प्यार संग जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा

दिल्ली में “हिंदुस्तान टाइम्स” की महिला रिपोर्टर की स्तन दबाने के विरोध में  मीडिया का प्रदर्शन

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने किया हमला

कुशीनगर में हुए सड़क दुर्घटना में डॉक्टर पिता, शिक्षक पुत्र की मौत, रघुनाथपुर में पसरा मातम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!