श्राद्ध के भोज में खाना बनाने जा रहे बाइक सवार हलुआई पिक अप की टक्कर से घायल

श्राद्ध के भोज में खाना बनाने जा रहे बाइक सवार हलुआई पिक अप की टक्कर से घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


मशरक के चैनपुर चमरिया गांव अनियंत्रित पिक अप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर हालत में इलाज के लिए इमरजेंसी 112 की टीम के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल तीनों मशरक के जजौली गांव में श्राद्ध के भोज में खाना बनाने साटा पर जा रहें थे कि पीछे से अनियंत्रित पिक अप ने टक्कर मार दी।

 

घायल की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी प्रभुनाथ साह का 25 वर्षीय पुत्र सितु कुमार,राज कुमार तिवारी का 32 वर्षीय पुत्र रूपेश तिवारी और मोख्तार साह का 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई।

 

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के परिजनों ने बताया कि सभी हलुआई हैं साटा पर खाना बनाने जा रहे थे।

 

 

ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना परिसर में गुरुवार की शाम ईद, रामनवमी और चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने की। मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह समेत पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि ईद और रामनवमी भाईचारे का पर्व है, इसे आपसी प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए।

थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। कहा कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। सभी ने ईद व रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।

 

इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई होगी। बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद और रामनवमी जैसे पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं उपस्थित सरपंचों को ग्राम कचहरी नियमित रूप से चलाने और उनसे जुड़े कानूनों की जानकारी दी।

यह भी पढ़े

सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिलेंगी तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं : संतोष शर्मा

मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी

कुरुक्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग में 30 मार्च को विक्रमी संवत पर होगा कार्यक्रम

चीन की ब्रह्मपुत्र बांध परियोजना को लेकर हम सतर्क है- कीर्ति वर्धन सिंह

वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!