रिविलगंज थाना पुलिस ने 1620 ली० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिविलगंज थाना पुलिस ने 1620 ली० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

दिनांक-27.03.25 को रिविलगंज थाना को मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिकअप वाहन में विदेशी शराब मांझी के तरफ से रिविलगंज के रास्ते आ रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते मद्यनिषेध इकाई टीम के साथ छापामारी हेतु प्रस्थान किया।

 

छापामारी के दौरान ग्राम नयका बड़का बैजू टोला काली मंदिर स्थान के पास पहुँचने पर रिविलगंज के तरफ से आ रही 01 पिकअप को रूकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी रोककर गाड़ी में बैठे 01 व्यक्ति के साथ भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। ततपश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं पिकअप वाहन की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 1620 ली0 विदेशी शराब बरामद कर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-100/25, दिनांक-27.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. विवेक कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, साकिन-धोसौत, थाना-सिवाय पट्टी, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. मनीष कुमार, पिता-स्व० संजय प्रसाद, साकिन-जितौरा, थाना-मधुबन, जिला-पुर्वी चंपारण।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. विदेशी शराब-1620 ली0, 2. पिकअप-01, 3. मोबाइल-02, 4. जीपीएस-01, 5. फास्टैग कार्ड-01

> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. थानाध्यक्ष, रिविलगंज एवं थाना के अन्य कर्मी

2. मद्य निषेध इकाई बिहार, पटना

यह भी पढ़े

 

छपरा में सुरक्षा एवं समन्वय के विषय पर संवाद गोष्ठी आयोजित

केंद्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता,अब कितना हुआ DA?

छपरा : होटल में चल रहा था देह व्‍यापार का धंधा, युवक युवती समेत पांच गिरफ्तार

बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी

मार्च में पारा 40 पार,आसमान से बरसेगी ‘आग’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!