Headlines

गोपालगंज में अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के लिए डोरीगंज में जनसंपर्क

गोपालगंज में अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के लिए डोरीगंज में जनसंपर्क

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज में 30 मार्च को प्रस्तावित केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डोरीगंज बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनों के बीच आमंत्रण कार्ड वितरित कर जनसभा में शामिल होने का आग्रह किया।

इस अवसर पर छपरा सदर दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार, राजेश सिंह, विनय कुमार विमल, हरेश्वर सिंह, रामायण चौरसिया सहित कई समर्थक मौजूद रहे।

 

अमनौर में हत्याकांड के तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा। अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ में हुई हत्याकांड की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्वजीत भगत के पुत्र राकेश कुमार की हत्या आपसी विवाद में चाकू मारकर कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मृतक के भाई राजन कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने इस मामले में वकील साह उर्फ मोनू, शकील साह और सलखुआ निवासी महमूद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से एक चाकू और तीन फाइटर बरामद किए गए। दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है।

 

छपरा-मुजफ्फरपुर हाईवे पर हेलमेट चेकिंग अभियान, चालान काटे गए

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार मौतों को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर जगह-जगह हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में आरटीए सचिव अनिल कुमार, बीडीओ रत्नेश रवि, एडीटीओ मो. सुलेमान, एमवीआई कृष्ण कुमार और राकेश राम पूरी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की गई और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने हेलमेट न पहनने को एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए कई लोगों का चालान काटा। अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

अमनौर के छात्रों ने भी मैट्रिक परीक्षा में अपना परचम लहराया

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में तरैया के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा

मशरक में 4 घरों में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख

पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए

म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया

रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है

बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय

हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!