टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल

टावर का बैटरी 118 पीस 1 पीकॉप 1 ट्रक 1 लोहा का कटर पुलिस बरामद की।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया  जिला के  नौतन के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आ रही है टावर बैटरी चोर के गिरोह को पकड़ कर पुलिस जेल भेजी है। बेतिया के एसपी डॉक्टर सौंर्य सुमन ने बताया मझौलिया थाना जगदीशपुर थाना के अंतर्गत कई महीनो से टावर की बैटरी चोरी होती जा रही है। मझौलिया थाना कांड संख्या और जगदीशपुर थाना कांड संख्या के संदर्भ में बैटरी चोर को पकड़ने के लिए पुलिसअधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन डीएसपी 2 रंजन प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक एस आई टी गठन किया गया। सभी कमांडो को सफल बनाने के लिए एवं सामग्री बरामद करने के लिए टीम सक्रिय होकर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार की है।

 

ललन राय मिथिलेश कुमार सुमन कुमार मणि कुमार मुनीलाल राय राजा कुमार संजय महतो सातों का ग्राम+थाना मोतीपुर गोलू कुमार विक्रम कुमार गौरव कुमार तीनों का साकिन श्यामपुर मौज पानापुर थाना कांटी कमलेश राम साकिन भोराहा थाना बोचहा दिलीप कुमार साकिन कलमबाग रोड थाना काजी मोहम्मद पुर सभी जिला मुजफ्फरपुर सभी टावर की बैटरी चोरी करते थे साथ में 118 पीस टावर की बैटरी बरामद की गई है साथ में चोरी का अंजाम देने के लिए सहयोग करने वाले एक ट्रक एक पिकअप बरामद हुई है उसके साथ एक लोहा का कट्टर भी कब्जे में ली गई है।

 

इस मामले में जगदीशपुर थाना मझौलिया थाना के कांड के अंतर्गत बेटी की चोरी में पकड़े गए सभी आरोपी के बगल वाले थाना में अपराधिक इतिहास जानकारी प्राप्त करने के लिए मोतिहारी मुजफ्फरपुर अंतर्गत संपर्क स्थापित कर अग्रतार कार्यवाहीकी जा रही है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें: बरमदा मे रखी पल्सर बाइक  चोरी

जनसुराज साथियों ने छठ व्रतियों से मिल माँगा अर्शीर्वाद

भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो – अर्चना

रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला के आकस्मिक निधन से शोक की लहर! अनूप सिंह

चाड़ी बाजार में आयोजित चैता गायन प्रतियोगिता में नहीं सका फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!