जन सुराज  की “बिहार बदलाव रैली ” की तैयारी को लेकर हुई बैठक

*जन सुराज  की “बिहार बदलाव रैली ” की तैयारी को लेकर हुई बैठक

मिल का पत्थर साबित होगा जनसुराज की रैली

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जन सुराज पार्टी द्वारा आगामी 11 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार बदलाव रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सिवान जिला पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता एव महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति, राज्य कोर समिति, जिला समिति, एवं प्रखंड स्तर के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

जहां पार्टी पदाधिकारियों ने रैली की सफलता के लिए रणनीति बनाई और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर रैली की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से 100 लोग इस रैली में भाग लेंगे। लाखों की भीड़ इस रैली में आने वाली है और हमारा प्रयास रहेगा कि सबसे ज्यादा भागीदारी सिवान जिला से हो।

जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के इतिहास मेँ मिल का पत्थर साबित होगा जनसुराज की रैली. डा सिंह ने बताया कि यह बिहार बदलाव रैली उनलोगों के लिए है, जो बिहार में बदलाव देखना चाहते हैं। यह रैली वैसे लोगों के लिए है जो शिक्षा के लिए पलायन कर रहें हैं, रोजगार के लिए पलायन कर रहें। जिन्हें बिहार में सही स्वास्थ्य की सेवा नहीं मिल रही। यह परिवर्तन रैली वैसे प्रताड़ित लोगों के लिए है जो 30 से 35 वर्षो से बेरोजगारी का दंश झेल रहे है. उन्होंने बताया कि बिहार की दशा एवं दिशा बदलने का साक्षी बनने का स्थल है पटना गाँधी मैदान की रैली.

वहीं बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ बिहार बदलाव रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।बैठक मेँ प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, डा शहनवाज आलम, नौशाद अली फारूखी, नूरआलम सिद्दीकी, अजीत सिंह, टुन टुन कुमार सिंह,अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, जन सुराज विचार मंच के अध्यक्ष धनंजय मिश्र, समेन्द्र ओझा,जिला पार्षद राम दुलार वर्मा,रज कुमार सिंह, अवधेश पंडित अशोक भगत आदि शामिल थे.

यह भी पढ़े

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से रामनवमी के त्योहार मनाने का किया अपील

आजम खान की बढ़ी मुसीबत, जौहर ट्रस्ट मामले में आयकर विभाग करेगा 550 करोड़ रुपये की वसूली

नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा

दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल

दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!