सीआरपीएफ के एस आई विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि मनायी गयी

 

सीआरपीएफ के एस आई विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि मनायी गयी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया कलिटोला के बाघा पर गांव के स्व.लगन राय के पुत्र सी आर पी एफ के एस आई विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक आवास मे मनाई गई l पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर के सी आर पी एफ के ए एस आई जीतेन्द्र कुमार,कांस्टेबल रमन वी पाल, एच सी आर एन कुशवाहा और सी टी ए आर एम कमल नयन सहित शहीद के परिजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पार्पण किया l

 

उनकी पत्नी सावित्री कुंवर, बड़े भाई विद्या राय, पुण्यदेव राय, पुत्र सुरेश कुमार राय, रवि कुमार सहित अन्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पार्पण कर नम आँखों से याद की l ज्ञात हो कि 4 अप्रैल 2010 को सी आर पी एफ की 62 बटालियन की एक टुकड़ी ने दंतेवाड़ा जिले के चिन्तागूफा थाना क्षेत्र मे माओवादियों के विरुद्ध तीन दिन के एक ऑपरेशन का संचालन किया l

 

6 अप्रैल 2010 को बल की एक टुकड़ी चिंता गुफा थाना क्षेत्र के गांव टेडमेडला की तरफ बढ़ रही थी तो माओवादियों ने घात लगाकर बल की टुकड़ी पर हमला कर दिया l माओवादियों ने आई डी ब्लास्ट के साथ साथ बल की टुकड़ी पर भारी फायरिंग शुरु कर दी l उनकी बहुत सोच समझ कर इस आक्रमण की योजना थी l लगभग 500 की संख्या मे माओवादियों ने बल की टुकड़ी को पुरी तरह घेर लिया था l उनका इशारा बल की टुकड़ी को बर्बाद कर देना था l

 

बल की टुकड़ी ने पोजीशन लेकर फायर का जवाब दिया और सुबह लगभग 6 बजे भीषण माओवादियों का जवाब लगभग 6 घंटे तक देते रहे l परन्तु इस हमले मे बल के 75 वीर कार्मिकों ने देश सेवा के अपने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दे दी l सी आर पी एफ बल के एस आई स्व.विश्वनाथ राय ने भी अपनी बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए l आज भी बहादूरों की याद देश कर रहा है l

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य  शोभा यात्रा

प्रीटर्म बेबी को होती है गहन देखभाल की जरूरत , प्रति वर्ष 1.5 करोड़ नवजातों का होता है समय से पहले जन्म

मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

दिल्ली से नेशनल परमिट के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचा पिकअप ट्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!