बिहार सरकार ने इन 3 अपराधियों के ऊपर घोषित किया लाखों रुपये का इनाम

बिहार सरकार ने इन 3 अपराधियों के ऊपर घोषित किया लाखों रुपये का इनाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार में अपराधियों की खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब बिहार सरकार की ओर से राज्य के तीन अपराधियों के ऊपर इनाम की घोषणा की गई है। इन अपराधियों को पकड़वा कर पुलिसकर्मी या आम नागरिक कोई भी इनाम को जीत सकते हैं।

आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में। नीट पेपर लीक के आरोपी पर इनाम घोषित बिहार सरकार ने नीट यूजी पेपर लीक केस सहित बिहार में कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है।

 

जानकारी के मुताबिक, संजीव मुखिया लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस को चकमा दे रहा है। सरकार ने संजीव मुखिया पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया है,इन दो पर भी इनाम सरकार की ओर से इसके साथ ही बिहार के नालंदा जिले के शुभम कुमार और अरवल के राजकिशोर कुमार पर भी एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

इन दोनों के खिलाफ भी दो-दो संगीन कांड दर्ज हैं। पुरस्कार की घोषणा आर्थिक अपराध इकाई की अनुशंसा पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने की है। पुरस्कार की घोषणा दो साल के लिए प्रभावी होगी। पुलिसकर्मी के अलावा गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले आम नागरिक भी इस पुरस्कार के हकदार होंगे। जारी हुआ नोटिस बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है- “पुलिस उप-महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना द्वारा समर्पित कुल-03 कुख्यात वांछित फरार

 

अपराधकर्मी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुरस्कार घोषित करने की अनुशंसा की गई है। कुख्यात सभी फरार अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास है, उनके नाम के सामने अंकित राशि से पुरस्कार की घोषणा की जाती है। घोषित पुरस्कार की वैद्यता अवधि दो वर्ष की होगी। कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधकर्मी को गिरफ्तार करेगा अथवा कोई भी पुलिसकर्मी / नागरिक उसके संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होगा।”

यह भी पढ़े

सीवान में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का एक्सक्लूसिव शो रूम का हुआ उदघाटन

रघुनाथपुर में बेटे के साथ बाइक पर जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत 

रघुनाथपुर : बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

नींद की गोली खिलाई…फिर काटी गर्दन, मां-बाप को भी पता था आज होगा कत्ल; भाई का कबूलनामा 

बिहार में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!