पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने पांच गोली मारी; वारदात से बाजार में दहशत

पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने पांच गोली मारी; वारदात से बाजार में दहशत

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या कर गई। अपराधियों ने कारोबारी को पांच गोली मारी। शनिवार दोपहर मसौढ़ी इलाके में पावर ग्रिड के पास जहानाबाद रोड में इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। मृत कारोबारी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जगदीश यादव मसौढ़ी बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं।

मुकेश भी अपने पिता के साथ दुकान में बैठता था। इधर, दो-तीन महीने उसने जमीन खरीद-बिक्री का काम शुरू किया था। आशंका है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

जहानाबाद वाले रोड की ओर जा रहा था थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड की ओर जा रहा था। उसी वक्त किसी बोलेरो बाइक से कुछ अपराधी आए और हत्या कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर कई खोखा को पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़े

हसनुपरा में कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी

सूर्य मंदिर में श्री नारायण महायज्ञ को लेकर समिति और प्रशासन की बैठक संपन्न

भगवान श्री राम की छठी में उमड़ी भक्तों की भीड़  

यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!