प्रमुख खबरें :  JDU विधायक के भांजा की हत्या करने वाले गिरफ्तार, गया में शातिर चोर गिरोह का खुलासा

 

प्रमुख खबरें :  JDU विधायक के भांजा की हत्या करने वाले गिरफ्तार, गया में शातिर चोर गिरोह का खुलासा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में जदयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपी आशीष और रितेश को लखीसराय से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कौशल सिंह के हत्या मामले में मृतक के भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय में एक मध्य विद्यालय के तीन क्लास को पीएम श्री उच्च विद्यालय में स्थानांतरित करने की सूचना से नाराज लोगों ने स्कूल गेट को जाम किया और मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी घंटों बंधक बनाकर हंगामा किया।‌ मामला भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेयाय का है। जहां बड़ी संख्या में लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मध्य विद्यालय तेयाय अंग्रेज जमाने से अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई होती आ रही है। अब यहां से तीन क्लास छठी, सातवीं एवं आठवीं को उच्च विद्यालय रघुनंदनपुर भेजा जा रहा है।

 

पेंट लदा पिकअप लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

चेरो थाना क्षेत्र के द्वारका बिगहा के पास एनएच-20 पर सोमवार की रात पेंट से लदा पिकअप भान लूट का खुलासा कर लिया है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पिकअप बख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। तभी अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चालक को उतार कर वाहन लेकर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही चेरो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधियों के भागने की दिशा का पता लगाना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करता देख अपराधियों ने पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव के पास पिकअप को छोड़ दिया और ऑल्टो कार से भागने लगे। पूछताछ में अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

 

 

बाइक लूट मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुर पुलिस ने बाइक लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चोरी की पांच बाइक के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज को गुप्त सूचना मिली थी कि संदेश थाना इलाके में एक बाइक चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

यह भी पढे

 

पुणे के व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या मामले में 11 अपराधी गिरफ्तार

दिनदहाड़े उप डाकघर में लूट की कोशिश, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

आरा में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

चलती कार में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन बदमाशों ने पार की सारी हैवानियत

अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत सहित कई देशों में महसूस हुए झटके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!