पति रील्स बनाने से रोकता था, बेवफा पत्नि ने पति को रास्ते से हटा दिया
छूटा 7 जन्म का साथ, परिवार ने खुद तलाशी CC फुटेज़
तब खुला क़त्ल का राज़? बोरे मे लाश ले जाते दिखे थे सुरेश व रवीना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हरियाणा के भिवानी मे क़ातिल पत्नि रवीना ने पुलिस की पूछताछ मे खुलासा किया है की उसका पति प्रवीण उसे इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकता था। ऐसे मे उसने अपने शौक को जिंदा रखने व प्रेमी सुरेश का लाइफ टाइम साथ पाने के लिए हत्या की।
दोनों ने हत्या के बाद लाश को बोरे मे पैक करके नाले मे फेंक दिया।रवीना और प्रवीण की शादी करीब सात साल पहले हुई थी।इनका पाँच साल का बेटा मुकुल है, जो अब पिता की हत्या व माँ के जेल जाने के बाद अनाथ हो गया है।
पुलिस का बयान…
रवीना हिसार के सुरेश के साथ मिलकर यूट्यूब पर हरियाणवी नाटक व रील्स बनाती थी, जिससे रवीना के पति प्रवीन को एतराज था। इसी कारण पति-पत्नी में अनबन रहती थी। विगत 25-26 मार्च की रात को रवीना ने अपने साथी सुरेश को घर पर बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण का चुन्नी से गला दबाया और रवीना ने फिर सिर में डंडा मार कर अपने पति को मार डाला था।
यह भी पढ़े
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
सीवान के लाल सुनील पाठक को मिलेगा, कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान
पवन शर्मा बने चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान