देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह

देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

@ एमएलसी ने पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के हाथी बरनी इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है। नि:संदेह, आप सभी के आशीर्वाद से ही देश और प्रदेश नवनिर्माण के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है, जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। महान शिक्षाविद्, श्रद्धेय डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जिस शिक्षित और सामर्थ्यवान देश का सपना देखा था, उस भारत के निर्माण में यूपी सरकार अपना हरसंभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।

हाथी बनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ राजेश पाठक ने कहा कि हमारे लिए तो भारत को विश्व गुरु बनने का सपना साकार करना है। कोई धनी बनना चाहता है, कोई ताकत वाला बनना चाहता, लेकिन भारत ने अपना मार्ग कौन सा खोजा है? भारत ने गुरु का मार्ग खोजा। गुरु अर्थात अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाली भावना। जिसको वेद वाक्य में कहा गया सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया,यह जो उदाक्त भाव है, जिसमें हम दुनियां के अंदर अज्ञानता को मिटाना चाहते हैं। अच्छाई और मानवता को स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन ये भावना आती कहां से है? ये आती है शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से। ये गुरु परंपरा से कार्यक्रम को डॉ विनोद कुमार राय, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का आयोजन एसकेडी ग्रुप की चेयरमैन शशशिकला पांडे एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश प्रसाद पांडे की ओर से किया गया था। शिक्षक सम्मान समारोह में लगभग दो दर्जन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के साथ पीपीसी के उमेश उपाध्याय,विनोद सिंह, सुधीर उपाध्याय,जितेंद्र अग्रहरि, मनोज कुमार दुबे, अरुण कुमार मिश्रा, भावेश सिंह को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ असीम कुमार राय, डॉ रजनीशकांत मिश्रा, राजेश यादव ,विनोद यादव, राकेश पांडे ,अर्चना राय ,मधुमिता सिंह एवं आकांक्षा त्रिपाठी के साथ सैकड़ा भर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!