रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या की खबर सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत

रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या की खबर सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

रोहतास में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना की सूचना मिलते ही युवक की मां ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी की है. मृतक की पहचान सासाराम के आलमगंज के घोसीयान मोहल्ला निवासी मजनू गद्दी के रूप में हुई है. मृतक युवक मकान में टाइल्स-मार्बल लगाने का काम करता था.

 

हत्या के बाद इलाके में हड़कंप
युवक की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गयी. आक्रोशित लोगों ने शव को घटनास्थल के पास रखकर ओल्ड जीटी रोड से एनएच की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया.

 

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.हत्या को दुर्घटना बताने की कोशिश हत्या के बाद इस घटना को एक सामान्य दुर्घटना के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब एसपी रौशन कुमार ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो पता चला कि मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हत्या के पीछे की वजह क्या है यह पता नहीं चला है.

 

क्या कहते हैं युवक के परिजन?

मृतक मजनू गद्दी के चचेरे भाई पप्पू गद्दी ने मीडिया को बताया कि वह (मजनू) काफी मेहनती था. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. हाल के दिनों में कुछ लोगों से उसका अनबन हुआ था. पप्पू ने आरोप लगाया कि आपसी रंजिश के चलते ही मजनू की हत्या की गई है. इधर, एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़े

शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट

भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ

दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की

निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश

देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय – धर्मेंद्र सिंह

पैसे की लेनदेन में चाकू मारकर किया घायल 

सीवान की खबरें : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री  ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!