नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
कलश सह शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के झांकी रथ एवं हाथी,घोड़ा, ऊंट, बैंड एवं श्रीराम के जय घोष गुजमान रहा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठियाँ-नरावं परिसर में होने वाले नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ में भव्य शोभायात्रा सह कलश यात्रा निकाली जिसको लेकर आज कोठियाँ-नरावं क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कलश सह शोभायात्रा शुबह 6 बजे मंदिर परिसर से रथ, हाथी घोड़ा, उंट, बैंडबाजा, सींघा, डीजे, के साथ राम दरबार, शिव परिवार, के साथ विभिन्न प्रकार की झांकी रथ एवं मोटर गाड़ी पर सवार होकर निकली जिसमें भक्त डीजे के धून पर नाचते जय श्रीराम,जयय जय श्रीराम,हर हर महादेव जय गंगा मईया के नारों के साथ ही भक्तों का सैलाब नरावं गढ़वाल टोला, धनौरा बाजार, मुसेपुर चौक, डुमरी अड्डा सिंगही चौक होते हुए सिंगही गंगा घाट पर पहुचें।।
गंगा घाट पर यज्ञाचार्य डाक्टर भारद्वाज शास्त्री जी महराज के द्वारा पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में बैठने वाले जजमान एवं कलश उठाने वाले भक्तों को संकल्प कराकर कलश में गंगा जल भरने का आदेश दिया।
शोभायात्रा सह कलश यात्रा में कोठियाँ नरावं, मदनपुर, धनौरा, मुसेपुर,मौजमपुर, कंसदियर,चेनपुरवां, बडा गोपाल, छोटझौंवा, धर्म बागी,सप्तापुर,डुमरी, सिंगही,नवतन,कसीना, हिम्मतपुर, झौवां सहित दर्जनों पंचायत के हजारों संख्या में श्रद्धालु सामिल हुए।
शोभायात्रा में रथ पर यज्ञाचार्य जी महाराज के साथ अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक डाक्टर पुण्डरीक शास्त्री जी महाराज, श्री श्री 108सप्त ऋषि आत्मा रामदास जी महराज,मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णुदास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या, रांची, फतेहा से आए साधुसन्तों के साथ यज्ञ कमिटी सदस्य,क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, महिला, बुजुर्ग,बच्चों के साथ नौजवानों ने बढ-चढ कर भाग लिया।
यह भी पढ़े
जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम
मशरक अंचल में जमीन की मापी अब होंगी ऑनलइन, सीओ ने दी जानकारी
सीवान की खबरें : बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है – मंत्री