विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली

विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
*मैट्रिक और इंटर साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित साइंस विजन कोचिंग संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट प्रदरी वाले विद्यार्थियों को कोचिंग संचालक हबीब अहमद की अध्यक्षता मे प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप कुमार और साहित्यप्रेमी शशिकांत कुमार ने किया।

 

इस मौके मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली,कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, शिक्षक हबीब अहमद,इमरान अहमद,इस्लाम अंसारी, अश्फाक खान आदि ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व मोमेंटो के साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान गणमान्य लोगों ने सर्वाधिक 444 अंक लाने वाली संस्था की इंटर विज्ञान की छात्रा आफिया इमाम को 15 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

 

वहीं 401 प्राप्तांक लाकर दूसरे स्थान पर रहने वाली सूफिया परवीन को 10 हजार रुपये के पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। जबकि 395 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहने वाली संस्था की छात्रा उजाला कुमारी को बतौर पुरस्कार पांच हजार रुपये नकद प्रदान किया गया| जबकि बिहार बोर्ड की दसवीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों में शम्मा परवीन 460 लाकर प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान पर मो आसिफ अंसारी 454 तथा तृतीय स्थान पर प्रिंस कुमार 416 अंक प्राप्त किए. जिन्हें संस्था की ओर से क्रमशः पन्द्रह हजार, दस हजार तथा पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया|

 

मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन त्याग, तपस्या और तपस्या का जीवन होता है। इस दौरान उन्हें स्वार्थी बनकर केवल विद्या अध्ययन के बारे में सोचना चाहिए। दुनिया के चौकाचौंध से दूर रहकर अपना उज्जवल भविष्य गढ़ना चाहिए। जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक जाता है,वह सम्मानित नहीं हो पाता। कांग्रेस नेता रिजवान नेता ने कहा कि जिन बच्चों ने मैट्रिक और इंटर में बेहतरीन अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है और अपने मां-बाप का मान-सम्मान बढ़ाया है।

 

ऐसे तमाम विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र हैं। समारोह में अर्जुन फाउंडेशन के अर्जुन कुमार, पत्रकार आनन्द मिश्र,नेयाज अहमद आदि ने अपने विचारों को रखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और तन्मयता से अध्ययन करते रहने की नसीहत दी। मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक शशिकांत कुमार, अर्जुन कुमार , अश्फाक सर, हबीब सर, इमरान सर,आजाद सिद्दीकी सर, चुन्नू सर, संदीप सर, नेयाज सर, इस्लाम सर,मुराद सर, रवि सर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन चुन्नू कुमार ने किया।

यह भी पढ़े

नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब

बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट

जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी

सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!