सारण पुलिस  ने हत्‍याकांड के नामजद अभियुक्‍त को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस  ने हत्‍याकांड के नामजद अभियुक्‍त को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

सारण जिला के भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम रायपुरा में 02 व्यक्ति द्वारा प्रमोद महतो, पिता-स्व० जगतलाल महतो, ग्राम-राइपुरा, थाना-भेल्दी, जिला-सारण को जान मारने की नियत से फैट-मुक्का से पेट में मारने की घटना कारित की गयी थी। जिनकी इलाज के क्रम में पी०एम०सी०एच० पटना में मृत्यु हो गयी।

 

इस संबंध में मृत व्यक्ति के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-98/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आज दिनांक- 20.04.25 को कांड के नामजद 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. राहुल कुमार, पिता-टीगन मांझी, साकिन-रायपुरा, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।

 

 

 

-300 ली० देशी शराब के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दो स्कूटी जप्त

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा के तरफ से 02 स्कूटी सवार 04 व्यक्ति देशी शराब ले कर आ रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में कटसा चौक के पास से उक्त चारों अभियुक्तों को 02 स्कूटी एवं 300 ली० देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं०- 109/25, दिनांक-19.04.25, धारा-30 (ए) बि०म०नि०उ० अधिनियम दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. ओमप्रकाश, पिता-स्व० नरेश राय, ग्राम-चैनपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।

2. चंदन कुमार, पिता-शिवकुमार प्रसाद, ग्राम-चैनपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।

3. धनंजय चौधरी, पिता भिखारी चौधरी, ग्राम-मैरूककला, थाना-सहाजीतपुर, जिला-सारण।

4. मो० रफीक, पिता-सौकत अली, ग्राम-विचला तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।

> जप्त सामानों की विवरणी :-

1. स्कूटी-02, 2. देशी शराब-300 ली०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।

यह भी पढ़े

पुलिस पर हमले के मामले में छह आरोपितों को भेजा गया जेल

भारतीय परिधान में दिखा अमेरिकी राष्ट्रपति का परिवार

रघुनाथपुर : फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित

बगहा पुलिस की गाड़ी पलटी, पुलिस पदाधिकारी व चालक जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!