बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को दी गयी नई जिम्मेदारी

बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को दी गयी नई जिम्मेदारी

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

Patna: नीतीश सरकार ने आज सोमवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है.

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त को हटाकर नए अधिकारी की पोस्टिंग की गई है.

औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह को स्थानांतरित कर बिहार विद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शाहनवाज अहमद को सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग में उपसचिव, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मोहम्मद मंजूर आलम को अपर समाहर्ता लोक शिकायत बेगूसराय बनाया गया है. वहीं निदेशक लेखा प्रशासन सारण कयूम अंसारी को राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव बनाया गया है .

 

निदेशक लेखा प्रशासन पूर्णिया नीरज नारायण पांडेय को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश को वरीय उप समाहर्ता गया, सारण के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उप सचिव बनाया गया है. शिवहर के वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. शाहपुर पटोरी के भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को स्थानिक आयुक्त का कार्यालय नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. गया के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य विभाग पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किय़ा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अदिसूचना जारी कर दी गई है. वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

 

वहीं 2020 बैच की आईएएस अफसर अनन्या सिंह पश्चिम बंगाल कैडर से स्थानांतरित होकर बिहार आई हैं. बिहार में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में थी. इन्हें औरंगाबाद जिले का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. ये औरंगाबाद जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगी

यह भी पढ़े

मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़! 3 हजार के हिसाब से 20 पिस्टल बनाने का मिला था ठेका, पुलिस को लगी भनक मार दिया छापा

दस-बारह वर्षों तक प्रति वर्ष 80 लाख नौकरियां पैदा करनी होंगी

गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, गांव में तनाव

 सारण पुलिस  ने हत्‍याकांड के नामजद अभियुक्‍त को किया गिरफ्तार

पुलिस पर हमले के मामले में छह आरोपितों को भेजा गया जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!