“अब और नहीं “

“अब और नहीं “

डॉ.सुधीर कुमार सिंह

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


जब से वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन हुआं है तव से देश हिंसा, आगजनी,लूट, बलात्कार, हत्या,पलायन की आग में जल रहा है।और यह आग थमने की बजाय और भड़कती जा रही है।न जाने ऊंट किस करवट और कब बैठेगा कहना मुश्किल है।

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर जिस तरह अराजकता की स्थिति देश में बनी हुई है वह अच्छी नहीं है।विपक्षी पार्टीयों की दोगली नीतियों,सम्प्रदाय विशेष को लेकर इन दलों की घटिया,क्षुद्र व संकीर्ण राजनीतिक सोच ने देश में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बना दिया है। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इन दोगले सेक्युलर दलों ने अब तक देश को न जाने कितना नुक़सान पहुंचाया है यह ठीक -ठीक कह पाना मुश्किल है।पर एक बात तो तय हैं कि बहुसंख्यक समाज अब इन दोगलों का दोगलापन भली- भांति समझ गया है।

बंगलादेश जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति मुर्शिदाबाद में होना और अब पहलगाम की कायराना घटना ने बहुसंख्यक समुदाय को सोचने- विचारने पर मजबूर कर दिया हैं कि क्या यह वही देश है जहां गंगा-यमुनी तहज़ीब के कसीदें पढ़ें और पढ़ायें जाते है। आसमानी किताब को मानने वाले सोहदों और तथाकथित सेक्युलर राहुल, अखिलेश, तेजस्वी, ममता, ठाकरों व आपियों क्या तुम्हारी नैतिकता अब मर गई है, जुबान में ताला लग गया जो अब बोलते नहीं। अगर तुम्हारे जैसे और कुछ भड़वे हो जाए तो वो दिन दूर नहीं जब हमारी घरों की प्रतिष्ठा भी नीलम हो जाए।

पहलगाम की घटना के बाद मन काफी व्यथित और मर्माहत है।इन निर्दोषजनों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।इस कायराना हरकत को कोई भी संप्रभु देश व समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और करना भी नहीं चाहिए।इन शांतिदूतों और इनके रहन्नूमाओं को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि इनकी मांऐ अगले सात जन्मों तक इन जैसों को जनना भूल जाएं।

आखिर और कब तक हम बर्दाश्त की घुट्टी पियेंगे? क्या धर्म विशेष में जन्म लेना गुनाह है? अगर नहीं तो बंगलादेश,मुर्शिदाबाद और पहलगाम की घटना के बाद मातमी सन्नाटा क्यों और कब तक?

बहुसंख्यक समुदाय व समाज करे ये पुकार जागो सनातनी एक बार , अब और नहीं सहेंगे ये अत्याचार।माॅंग रहा धर्म अब तुमसे बलिदान,अब और नहीं होगा ये जुल्म बर्दाश्त। सनातन का कर्ज चुकाने को हो जाओ तैयार,अब और नहीं होगा अन्याय बर्दाश्त।

लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की। जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!