गया में चेन स्नैचिंग करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

गया में चेन स्नैचिंग करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

CCTV और टावर डंप से मिली सुराग, ज्वेलर्स दुकानदार समेत अन्य शामिल

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गया जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक कसौटी ज्वेलर्स नामक दुकान का मालिक भी शामिल है, जो अपराधियों से चोरी का माल खरीदकर उसे बाजार में बेचता था।वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों सुरहरी मोड़ के पास चेन स्नैचिंग की एक घटना हुई थी, जिसकी एफआईआर मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई थी।

 

पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के पास का टावर डंप कराया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधी मंतोष उर्फ मेंटल की पहचान की। उसे पंचानपुर के पास एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्वेलर्स मालिक का साथ अन्य साथी भी गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में मंतोष ने बताया कि उसने चोरी की चेन डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित कसौटी ज्वेलर्स के मालिक पिंटू को बेची थी।

 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंटू को दुकान से गिरफ्तार कर लिया। मंतोष ने एक और साथी पिंटू कुमार का नाम बताया, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं, घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि मंतोष उर्फ मेंटल पूर्व में भी जेल जा चुका है और अपने गिरोह के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करता था। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग

सीवान में बदमाशों ने बहूभोज में विवाद के बाद 5 लाख के जेवर लूटे, की हवाई फायरिंग, दो बाइक-कुर्सियां तोड़ी

श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ

नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!