भारत  आठ से बारह दिन में पाकिस्तान पर करेगा हमला : PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित  

भारत  आठ से बारह दिन में पाकिस्तान पर करेगा हमला : PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत को लगातार गीदड़भभकी दे रहा है. पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बता दिया कि भारत कब हमला करेगा.

पाकिस्तान के ABN न्यूज़ के एक इंटरव्यू में अब्दुल बासित ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि भारत कोई न कोई कार्रवाई तो जरूर करेगा, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों बिहार में ये ऐलान किया कि वो कार्रवाई तो जरूर करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अतीत में देखें तो 2016 में उरी का मामला सामने आया. उसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचाया.

‘दरियाओं में पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा’
अब्दुल बासित ने कहा, ‘भारत की मीडिया, उनके आर्मी अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो भारत कोई न कोई हमला तो करेगा ही.’ सिंधु जल समझौते को भारत की तरफ से रद्द किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘पानी के बिना पाकिस्तान का गुजारा होना मुश्किल है. पानी न मिलने के कारण हमारी जिंदगियां खतरे में पड़ जाएंगी और अगर दरियाओं में पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा.’

‘भारत कब करेगा पाकिस्तान पर हमला’
पाकिस्तानी एंकर के सवाल पर अब्दुल बासित ने जोर देकर कहा, ‘भारत कार्रवाई तो करेगा ही. भले वो आज हो, कल हो या हफ्ते भर बाद हो. हमने देखा कि पुलवामा हमले के बाद 12 दिनों में भारत ने कार्रवाई की थी. उरी हमले के बाद हमने देखा कि 8-9 दिनों में ही भारत ने कथित तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारत का रिकॉर्ड क्लीयर है कि वो 8-12 दिनों के अंदर ही कार्रवाई करता है.’

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम इसी पैटर्न को देखें तो 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ तो इस बार भारत 1-3 मई के बीच या पहले हफ्ते में भी कार्रवाई कर सकता है. आगे कहा कि भारत ने अगर ऐसी कोई कार्रवाई की तो हम भी पूरी तरह से तैयार हैं. पाकिस्तान भी तगड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़े

सिंधु जल संधि रद्द होने से भारत के चार राज्यों की मिट्टी उगलेगी ‘सोना’

मंदिर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है : डॉ पुंडरीक शास्त्री

 मशरक की खबरें :  नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में योजनाएं चयनित

मशरक  सीओ और थानाध्यक्ष ने चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

प्रियरंजन युवराज जन सुराज पार्टी के राज्‍य चुनाव प्रबंध समिति के सदस्‍य बने, लोगों ने दी बधाई

अय्याशी के लिए  पत्‍नी ने ले ली पति की जान 

वैशाख मासिक शिवरात्रि  आज, क्‍यों रखा जाता है शिवरात्रि व्रत

नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!