गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान

गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान

 

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर दो मई रात और तीन मई को दिन में लड़ाकू विमानों की ट्रायल लैंडिंग होगी।यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से चीन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।यह हवाई पट्टी कई मायनों में खास होगी। पांच किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर हर तरह के विमान और एयर एंबुलेंस भी उतर सकेंगी।यहां पांच हेलीपैड भी तैयार किए जाएंगे। पूरी हवाई पट्टी की निगरानी 250 से अधिक कैमरे करेंगे।

साल 2019 में कुंभ में गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने की योजना बनी थी।साल 2020 में इसकी डीपीआर बनी,जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी। 30 साल की गारंटी वाले इस एक्सप्रेस-वे को भविष्य में इसे आठ लेन किया जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे को बनाने में 18 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई,जिसके लिए किसानों को 36 हजार 230 करोड़ का भुगतान किया गया।अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनी इस हवाई पट्टी पर रात के समय भी लड़ाकू और अन्य विमान भी उतारे (लैंडिंग) व उड़ाए (टेकआफ) जा सकेंगे। इसका उपयोग एयर एंबुलेंस और आपात सेवाओं में भी हो सकेगा। आपात स्थिति के लिए हेलीपैड भी बनेंगे।मेरठ से हरिद्वार, काशी,गाजीपुर,शक्तिनगर,सोनभद्र तक कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित होंगी।गंगा एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर अब प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।यहां वायुसेना के अधिकारी अपनी तैयारी करेंगे।

बदायूं से हरदोई के बीच जिले में 41 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सदर तहसील के झरार हरिहरपुर गांव से हवाई पट्टी की शुरुआत होती है। इसके बाद जलालाबाद के पीरू चड़ोकर,दियूरा,खूंटा नगला और नगला तालुके खंडहर तक यह पट्टी बनी हुई है। कुल पांच किलोमीटर लंबाई में से साढ़े तीन किलोमीटर को रनवे के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इसके दोनों ओर ग्रीन पट्टी के लिए दस-दस फीट जमीन भी आरक्षित की गई है।

गंगा एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन दौड़ सकते हैं।हवाई पट्टी पर रफ्तार अधिक होगी।पांच किलोमीटर लंबाई में सड़क पूरी तरह से सीमेंटेड है।क्रंक्रीट और बजरी के बाद 320 मिमी. मोटी परत है।

गंगा एक्सप्रेस-वे एक नजर में

594 किमी कुल लंबाई

50.7 किमी लंबाई मिर्जा डूंगल (अमरोहा) से संभल होते हुए नगल बरहा (बदायूं) तक

25.6 किमी अकेले अमरोहा जनपद में एक्सप्रेस की लंबाई

52.1 किमी लंबाई नगला बरहा से बिनावर (बदायूं) तक लंबाई

45.7 किमी लंबाई बिनावर से दारी गुलाऊ (शाहजहांपुर) तक

92 किमी सबसे ज्यादा लंबाई अकेले बदायूं जनपद में

40 प्रतिशत काम मेरठ-हापुड़ सेक्शन में पूरा

12 लेन का पुल इसी क्षेत्र में बन रहा

गंगा एक्सप्रेस-वे कुल 12 जिलों को कवर करेगा। मेरठ के बाद ये हापुड़,बुलंदशहर,अमरोहा,संभल,बदायूं,शाहजहांपुर, हरदोई,उन्नाव,रायबरेली,प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।36,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान,मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा बनेंगे,बीच-बीच में भी टोल प्लाजा होंगे ताकि चोरी न हो,कुल 12 रैंप टोल प्लाजा भी बनाए जा रहे हैं,शाहजहांपुर के पास एयर स्ट्रिप भी बन रही, आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतर सकेंगे।

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार

मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गांजा बरामद

साइबर शातिर का अपहरण, पुलिस ने जंगल से किया बरामद:जमुई में 10 लाख की मांगी थी फिरौती, 3 बदमाश गिरफ्तार, 5 फरार

बिहार STF और पुलिस का बड़ा एक्शन, वारदात को अंजाम देने से पहले इनामी अपराधी समेत गिरफ्त में आए 8 बदमाश

25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!