वुड्स एचकुयू फर्नीचर का रीजनल ऑफिस विधिवत रूप से शुभांरभ

वुड्स एचकुयू फर्नीचर का रीजनल ऑफिस विधिवत रूप से शुभांरभ

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

दिल्ली के वर्दमान डायमंड प्लाजा ,झांसी रोड ,नई दिल्ली में हमारी वुड्स एचकुयू फर्नीचर का रीजनल ऑफिस विधिवत रूप से शुभांरभ हुआ ..इस अवसर पर कंपनी के सीईओ विकास कुमार और सीओओ अरविंद ठाकुर सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप सूरज वर्मा ,निदेशक,शुभ फर्नीचर सहित मैनेजर रीतुल झा सहित कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे ..

इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर चंदन राज ने कहा हमारी कंपनी हाई क्वालिटी एवं अत्याधुनिक तकनीक से युक्त प्रोडक्ट मार्केट ला रहे है..हमारी कंपनी मेडिकल और ऑफिस फर्नीचर मुख्य रूप मार्केट में लाने जा रही … वहीं दूसरी और कंपनी के सीईओ विकास कुमार ने कहा कि वोड्स फर्नीचर अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट एवं अधिक दिन टिकने वाले फर्नीचर लॉन्च कर रही है.. साथ में हम लोग कम मार्जिन पर प्रोजेक्ट अवेलेबल कर रहे हैं.. ताकि हमारे सभी तरह के ग्राहकों को अच्छा प्रोडक्ट और किफायती प्रोडक्ट प्राप्त हो.

हमारे कंपनी का मुख्य फोकस मेडिकल फील्ड के सभी तरह के फर्नीचर एवं कारपोरेट फर्नीचर है, इस अवसर पर कंपनी के सीओओ अरविंद ठाकुर ने कहा कि आज यहां कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय खुला है, जल्द पटना में बड़ा ऑफिस खुलेगा.. और हम लोग पूरे भारत में अच्छे फर्नीचर के सप्लाई करने जा रहे हैं.. हमारा मुख्य उद्देश्य उच्च क्वालिटी एवं किफायती दर पर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराना है..

 

वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर शुभ फर्नीचर के निदेशक सूरज वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी, आपको बता दे,वूड्स एचकुय फर्नीचर पूरे भारत में मेडिकल फिर से जुड़े फर्नीचर जैसे हॉस्पिटल बेड, हॉस्पिटल अलमारी, ऑपरेशन थिएटर, ऑपरेशन में उसे होने वाले लाइट, अस्पताल में उसे होने वाले कुर्सी टेबल सहित मेडिकल फर्नीचर बनाने जा रही है, साथ में कॉरपोरेट ऑफिस में होने वाले सभी तरह के सोफा टेबल सहित हर तरह के फर्नीचर बनाने जारी..

 

इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय का शुरुआत दिल्ली से किया गया. इस कंपनी के शुरुआत करने के लिए चंदन राज, विकास कुमार, और अरविंद ठाकुर साथ मिलकर कंपनी की शुरू किए हैं, तीनों अपने-अपने फील्ड में बड़े नाम और काफी चर्चित व्यक्तित्व है, मई महीने में कंपनी अपना बड़ा ऑफिस पटना में लॉन्च करने जा रही है.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  रूद्र महायज्ञ के समापन में शामिल हुए  सांसद, विधायक 

आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण

 देश का नमक खाकर कर रहा था गद्दारी

सीवान की खबरें :  भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का हुआ शुभारंभ

खबरें जरा हट के  : दूल्‍हें संग भाग गई  सास  

बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद

पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ  4.84 करोड़ के साइबर ठग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!