पत्रकारों के बिना नहीं हो सकती स्वच्छ समाज की कल्पना – घनश्याम पाठक

पत्रकारों के बिना नहीं हो सकती स्वच्छ समाज की कल्पना – घनश्याम पाठक

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

@ पीपीसी सदर तहसील की ओर से आयोजित आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पत्रकार प्रेस क्लब सदर तहसील की ओर से शुक्रवार की शाम मोहाव में आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह का आयोजन पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि पीपीसी की मजबूती में ही हम सबका हित है। श्री पाठक ने कहा कि पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार शासन-प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। मौजूद परिस्थितियों में मीडिया समाज का अहम अंग बन गई है। मीडिया के माध्यम से ही न केवल समाज को दिनभर में होने वाली घटनाओं के अलावा सरकार प्रशासन की योजनाओं की जानकारी भी मिलती है। नकारात्मक रिपोर्टिंग जहां आवश्यक हो वहीं करनी चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक सोच का विकास हो सके।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने पीपीसी सदर तहसील अध्यक्ष अमित वर्मा के साथ लगभग ढाई दर्जन पत्रकारों को आई कार्ड बनाकर सम्मानित किया। पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें, ताकि समाज में पत्रकारों की और विश्वसनीयता बढ़े। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खड़ग विनाश का कारक होती है, उसी प्रकार कलम से समाज में परिवर्तन होता है और कलम प्रेरणाशील है। पीपीसी वाराणसी के जिला अध्यक्ष पवन पांडे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूज को न्यूज के कन्सेप्ट से ही तैयार करें। न्यूज़ में अपने व्यूज शामिल करने से निष्पक्षता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि भौतिकता के युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है।

इस दौर में पत्रकार अपने मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुए तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करे ताकि व्यवसाय के साथ पत्रकारिता में ईमानदारी भी बनी रहे। आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह,पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, पूर्वांचल महासचिव डीपी तिवारी,जिला अध्यक्ष पवन पांडे,जिला महासचिव देवमणि त्रिपाठी,सदर तहसील अध्यक्ष अमित वर्मा, रामाश्रय मिश्र,अतुल सोनी,इंद्र बहादुर सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार उपाध्याय,महेश यादव, अमित यादव,दुर्गेश यादव,ओमकार भारती,अमित चौहान, राजेश वर्मा,अमित श्रीवास्तव,राहुल सेठ,जन्मेजय सिंह,जितेंद्र यादव,अंकित गुप्ता,प्रभात कुमार सेठ,आशीष चौबे,सहदेव तिवारी,विशाल कुमार, सुरेंद्र पांडे,शत्रुघ्न सिंह, सौरभ रघुवंशी,शिवकुमार यादव, बृजेश मिश्रा, औरंगजेब खान, शुभम सिंह सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!