थानेश्वर शर्मा की माता के निधन पर एम. डब्ल्यू. बी ने शोक व्यक्त किया

थानेश्वर शर्मा की माता के निधन पर एम. डब्ल्यू. बी ने शोक व्यक्त किया

अपर आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए डॉ. शमशेर जमदग्नि

डीएलएसए की तरफ से मजदूरों के लिए लगाया गया जागरूकता शिविर

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. थानेश्वर शर्मा (चण्डीगढ़) की पूज्य माताजी श्रीमती राजरानी शर्मा के निधन पर एम. डब्ल्यू. बी ने शोक व्यक्त किया है व ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उल्लेखनीय है डॉ. थानेश्वर मूल रूप से टोहाना के रहने वाले है।
एम. डब्ल्यू .बी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी व महासचिव डॉ. सुरेन्द्र मेहता,संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में मां की कमी कोई अन्य पूर्ण नहीं कर सकता। मां गुरु,पथ प्रदर्शक व किसी भी धर का आधार होती है।

अपर आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए डॉ. शमशेर जमदग्नि

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की ओर से वाराणसी में विगत 3 वर्षों से संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात डॉ. शमशेर जमदग्नि को पदोन्नति प्रदान कर प्रयागराज अपर आयुक्त के पद पर तैनाती की गई है। डॉ. शमशेर जमदग्नि ने प्रयागराज में कार्यस्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. शमशेर जन्मदग्नि एक अधिकारी होने के साथ ही अच्छे साहित्यकार भी हैं। इनकी रचनाएं जैसे मैं भारत वर्ष हूँ एवं काव्यांजलि की कलियां हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के जिला पुस्तकालयों और राजकीय महाविद्यलयों के लिए अनुमोदित हैं। कहा जा रहा है कि इनकी नई तैनाती से प्रयागराज में जी एस टी राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी।

डीएलएसए की तरफ से मजदूरों के लिए लगाया गया जागरूकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर लेबर विभाग के साथ मिलकर मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिसके तहत पैनल अधिवक्ता हरपाल सिंह द्वारा मजदूरों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा साथ ही ई श्रम कार्ड के लिए उनका रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया। इसी कड़ी में डीएलएसए द्वारा मजदूर दिवस पर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!