महावीरी विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में आज के स्नेह-मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त आचार्य शंभु नाथ तिवारी तथा महावीरी विजयहाता से सीतामढ़ी तथा महराजगंज के लिए स्थानांतरित दो कार्यालय-कर्मियों जीतेन्द्र कुमार तथा शशि कुमार के सम्मान में स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें तीनों, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मानार्थ महावीरी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक एवं विख्यात अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल, पूर्व बैंक महाप्रबंधक एवं विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे , सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, महावीरी सरस्वती बालिका की प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी कुमारी तथा महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी उपस्थित रहे।
दीपप्रज्ज्वलन के पश्चात् महावीरी विजयहाता के कई आचार्य बंधु-भगिनी ने इनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। प्रबंधकारिणी समिति के उपर्युक्त अधिकारियों ने भी इनकी सेवा, निष्ठा एवं समर्पण को याद करते हुए उन्हें सदैव विद्यालय से जुड़े रहने का आग्रह किया तथा उन्हें विद्यालय की ओर से उपहार भी प्रदान किए, जिनकी व्यवस्था में प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
धन्यवाद ज्ञापन का कार्य करते हुए महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने भी इन कार्यकर्ताओं के समर्पण और कौशल को याद किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र निभा रहे थे।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य बंधु-भगिनी मनोज पाठक, सरोज कुमार मिश्र, डॉ संतोष कुमार सिंह, ईश्वर कुमार, हरिराम शर्मा,विधुशेखर प्रसाद सिंह,नवनीत कुमार, सोमेन्द्र गुप्ता, श्रीमती ज्योति साह, सुश्री सुमन, श्रीमती प्रीति कुमारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
यह भी पढ़े
डायट सोनपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न
गंगा में कूदीं दो बहनें,एक की मौत,दूसरी को गोद में उठाकर अस्पताल दौड़े दरोगा,पेश की मानवता की मिसाल
इस बार होगा अंतिम निर्णय-पीएम मोदी
क्यों नहीं थम रही मणिपुर हिंसा?
पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
एक रहेंगे सेफ रहेंगे से आगे बढ़कर कौन जात हो?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस वर्ष की उपलब्धियों का प्रतिवेदन जारी किया