Raghunathpur: 12वीं की मेधावी छात्राओं के बीच शिक्षिका रिशु प्रिया ने पाठ्य सामग्री का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज राजपुर, की मनोविज्ञान की शिक्षिका सुश्री रिशु प्रिया ने शुक्रवार को एक सराहनीय पहल करते हुए कक्षा 12वीं की पांच मेधावी छात्राओं को मनोविज्ञान की पाठ्यपुस्तक प्रदान किया। यह कदम छात्राओं को उनकी पढ़ाई में सहयोग प्रदान करने और मनोविज्ञान विषय में उनकी रुचि को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया।
सुश्री रिशु प्रिया ने इस अवसर पर कहा, “छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है जो न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जीवन कौशल को भी निखारता है। मैं चाहती हुं कि हमारी छात्राएँ इस विषय में उत्कृष्टता प्राप्त करें।”
इस पहल से छात्राओं में उत्साह का माहौल है। पाठ्यपुस्तक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने शिक्षिका के इस प्रयास की सराहना की और अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य सहकर्मियों ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल अन्य शिक्षकों और छात्रों के लिए प्रेरणादायी है। उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, राजपुर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह का प्रयास जारी रखेगा।
यह भी पढ़े
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में बच्चों को पिलाया स्वर्णप्राशन
हेल्थ इंश्योरेंस अदृश्य सुरक्षा कवच : कपिल कौशिक
विश्वभर में मनाया जाने वाला महामहोत्सव है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : डॉ. इन्दु बंसल
डायट सोनपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न