सारण पुलिस ने अप्रैल माह में विशेष अभियान चला-1350 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 7064 ली० शराब किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-मार्च में विशेष अभियान चलाकर कुल 1350 (तेरह सौ पचास) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,
जिसमें हत्या के कांड में 10, हत्या के प्रयास में-94, दहेज हत्या के कांड में-07. लूट के कांड में-14, डकैती कांड में-01, आर्म्स अधि० के कांड में-18, अपहरण के कांड में-21, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-14, पुलिस पर हमला के कांड में-26. सामप्रदायिक कांड में-01, दहेज प्रथा अधिनियम में-01, आई०टी०एक्ट० अधि०-03, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 121, चोरी में-06, छिनतई में-01, खनन के कांड में-05, मद्यनिषेध में-598, वारंट में-389 तथा अन्य कांडों में 16 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1306 एवं कुर्की-105 का निष्पादन किया गया।
पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी/विदेशी / स्त्रीट शराब-7064 ली०, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-15, कारतूस-52, मोबाईल-53, लैपटॉप-07, चाकू-07, साईकिल-01, पिलेट-01, कटर मशीन-01, पोटाश-15 कि0ग्रा0, अपहृता-35, बैट्री-04, रिक्सा-01, मवेशी-06, तास-01, पाइप-226 पीस, डीजल-20 ली०, तार 30 मीटर, लैम्प-01, हेल्मेट-01, गैस सिलेंडर-01, प्रिंटर-01, मॉनिटर-01,
सी०पी०यू०-01, शावल-01. मोटरसाईकिल / स्कूटी/स्कूटर-56, तीन/चार पहिया वाहन-14, बालु लदा ट्रक-15, खोखा / मैगजीन-04, देशी रायफल-01, एवं नगद राशि 137750 रूपया जप्त / बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 7677500 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही देशी शराब की 64 भठ्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 46,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब / पास विनष्ट किया गया।
यह भी पढ़े
स्वागत में गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह न लेने का प्रण किया है- केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल
अरब सागर में भारतीय नौसेना सतर्क स्थिति में है
स्वागत में गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह न लेने का प्रण किया है- केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल
नई पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी झलक उठी।
नई पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी झलक उठी।