सिधवलिया की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के सलेहपुर स्थित प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के प्रांगण में रुद्र महायज्ञ एवं नव निर्मित भगवान शिव – पार्बती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर सल्लेहपुर, बलरा , सरेया ढाला , बलरा बाजार, हसन पुर बाजार , बखरी मोड , चांडाल चौक , डेरवा, सलेम पुर घाट स्थित नारायणी नदी में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर तक आ कर कलश स्थापना की गई l
कलश यात्रा मे माँ दुर्गे व हर हर महादेव के नारों से पुरा क्षेत्र गुजयमान हुआ l तथा हाथी, घोड़े, गाजे बाजे एवं झांकिया कलशयात्रा के शोभा बढ़ा रहे थे l यजमानों मे संजीव सहनी ने बताया कि हवन पूजन के साथ रात्रि में सुप्रसिद्ध कथाकार शालिनी पांडेय का प्रवचन होगा, तदोपरान्त रामलीला का आयोजन किया जाएगा l मौक़े पर, राकेश तिवारी , अमरजीत महतो , मुन्नू तिवारी राम विनय प्रसाद,सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l
बंजरिया गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बंजरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे उसी गांव के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया l किनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया चला, परन्तु स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l घायल बंजरिया का मुन्ना शाही बताये जाते है l
यह भी पढ़े
रिविलगंज में 25 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का हुआ वितरण, सेल्फ केयर की दी गयी जानकारी
सरकार की नीति नफरत की है इसलिए ऐसा हुआ है- मौलाना अरशद मदनी
सीवान में कांडो में फरार चल रहा 25 हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बिहार के सहरसा में इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग
बेतिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो यूपी के शूटर शामिल