ऑपरेशन अभ्यास के तहत एयर स्ट्राइक व आगजनी की घटनाओं को लेकर शुगर मिल शाहाबाद में की सफल मॉक ड्रिल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में ऑपरेशन अभ्यास के तहत एयर स्ट्राइक व आगजनी की घटनाओं को लेकर शुगर मिल में सफल मॉक ड्रिल की गई। यह अभ्यास एसडीएम लाडवा डा. चिनार चहल की देखरेख में किया गया। किसानों व कर्मचारियों को आगजनी से निपटने के लिए रिहर्सल करवाई गई। आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए सामान्य नागरिकों को बरते जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया।
एसडीएम डा. चिनार चहल ने कहा कि एयर स्ट्राइक व आगजनी होने की स्थिति में पैनिक नहीं होना है। साथ ही इस दौरान बचाव के तरीकों को प्रयोग में लाना है। किसी बिल्डिंग में होने पर सीढ़ियों का प्रयोग करना है। लिफ्ट का प्रयोग करने से बचना है। फायर सेफ्टी के यंत्रों का प्रयोग करें। बिल्डिंग के लिए बने नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य ऐसी स्थिति होने पर सामने आने वाली कमियों को पूरा करना है। ताकि आमजन की सुरक्षा के लिए सभी बंदोबस्त समय पर ही पूरे कर लिए जा सकें।
- यह भी पढ़े……………
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का अगला कदम क्या होगा?
- हवाई हमलों के लेकर कुछ एयरस्पेस के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है