सिसवन की खबरें : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवन सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का पालन करें और स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करें।
चैनपुर में शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 लीटर 500 ग्राम शराब बरामद हुई है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान कठतल निवासी सुरेश पंडित के पुत्र विवेक पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया है।चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
चैनपुर में शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा निवासी लक्ष्मण भारती और किशुन बारी गांव निवासी गुड्डू शर्मा शामिल हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया है। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान घुरघाट गांव निवासी लालबाबू शर्मा के रूप में हुई है।घटना के अनुसार, मंगलवार को लालबाबू शर्मा घर में काम कर रहे थे तभी अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
घूरघाट पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मंगलवार को सिसवन प्रखंड के घूरघाट पंचायत में शक्ति वॉ और उपकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला से आए राहुल कुमार ने महिला संवाद के उद्देश्य और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इन योजनाओं में सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा, पेंशन योजना, और कन्या उत्थान योजना शामिल हैं।
कार्यक्रम में आत्मनिर्भर होती महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी आकांक्षाएं बताईं। मुना देवी और उमा देवी ने वार्ड 6 और 8 में नल जल सुचारू करने, जीविका भवन निर्माण, नाली निर्माण, और सोखता निर्माण की मांग की।
महिला संवाद कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मंच संचालन सीसी गोपाल प्रसाद यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार, बीईओ चंद्रभान सिंह, बीपीएम संदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, और ग्रामीण विकास के बारे में चर्चा की और दीदियों को शत-प्रतिशत योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पर प्रवीण कुमार, सीसी राजेश कुमार, और कैडर सतीश कुमार, काजल कुमार, विजयति देवी, रीमा देवी, साहाना खातून, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?
अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान
अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी