अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
बांका में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, देसी पिस्टल के साथ कई हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका पुलिस ने अमरपुर थानाक्षेत्र के डटवाटी पैदापुर तीनबट्टी मार्ग से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार चारों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने समय रहते अपराधियों को दबोच लिया।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी की नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में पैदापुर गांव के संजीव कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, अजीत कुमार शर्मा और अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके पास से एक देसी मास्केट, दो देसी पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
साथ ही 315 बोर के चार खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल भी मिले हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने के फिराक में थे एसडीपीओ विपिन बिहारी ने सोमवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस वाहन देखते ही अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे।
लेकिन पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया। एसडीपीओ ने बताया कि संजीव चौधरी पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उस पर पुलिस की नजर थी। इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में छिनतई और चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। अपराधियों से पूछताछ जारी है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन बिहारी, अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार सिंह और दारोगा विक्की कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान
अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी