अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस टीम ने एक सफल छापेमारी में डकैती कांड के वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार गोरौल गांव के संतोष सिंह का पुत्र है और अमनौर थाना के कई कांडों में वांछित था।
*गिरफ्तार अपराधी पर कई मामले दर्ज है
रोहित कुमार पर अमनौर थाना में चार अलग-अलग कांडों में मामला दर्ज है। इनमें धारा 310(2) भा.द.सं. और धारा 310(4), 310(5), 310(6) भा.द.सं. के अलावा आर्म्स एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं।
थाना कांड संख्या 123/25 दिनांक 03,05,25धारा-310(2)भा.द.सं.,
अमनौर कांड संख्या 24 /25दिनांक -3,5,25 धारा 310(4)/310(5)310(6)भा. नया.सं.एवम25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में वांछित अपरधकर्मी है
इसके साथ अमनौर थाना कांड संख्या-42/24 दिनांक-23,02,24 धारा-395 भा. द.वि. एवम 27 आर्म्स एक्ट
अमनौर थाना कांड संख्या-43/24दिनांक 23,02,24 धारा-399/402/412भा. द.वि एवम 25(1-बि)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
अमनौर थाना कांड संख्या-123/25दिनांक-03,05,25,धारा 310(2)भा. न्या. सं.
अमनौर थाना कांड संख्या-124/25 दिनांक 03,05,25,धारा310(4)310(5)/310(6)भा. न्या. सं. एवम 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
पुलिस की सक्रियता से हुई गिरफ्तारी
अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से रोहित कुमार की तलाश थी। पुलिस टीम की सक्रियता से आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे आगे की कार्रवाई के लिए छपरा जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। लोगों का मानना है कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बन रहा है।
यह भी पढ़े
अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी
PM मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस में सैनिकों से मिले
पिंडरा तहसील – भ्रष्टाचार पर कौन लगाए नकेल, सिस्टम सब फेल !
महिला श्रद्धालुओं की बस ब्रह्मसरोवर स्नान के लिए कुरुक्षेत्र रवाना
विश्वविद्यालय के उत्थान में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका : प्रो. सोमनाथ सचदेवा