सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

12वीं का परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ,विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के वाणिज्य की छात्रा अवीका गुप्ता ने 92.2% अंक पाकर ज़िले में तहलका मचा दिया।

अविका गुप्ता को अंग्रेजी में 92% एकाउंट्स में 93% बी.एस.टी में 82% अर्थशास्त्र में 97% शारीरिक शिक्षा में 97% प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर जीवविज्ञान में 91.2% अंक के साथ मान्तासा फरहीन रही, जबकि तीसरे स्थान पर वाणिज्य में संजना कुमारी ने विद्यालय का मान बढ़ाया।

विषयवार अधिकतम अंक इस प्रकार है:गणित:77%, जीवविज्ञान:94%, भौतिकी विज्ञान:84%, रसायन विज्ञान:94%, शारीरिक शिक्षा:97%, अंग्रेजी: 95%, अकाउंटेंसी:93%, बी. एस. टी. 82%, अर्थशास्त्र:98%उच्चतम प्राप्तांक रहे।


छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी एवं सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह,कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह एवं समिति के सभी सदस्य ने छात्र छात्राओं के परिश्रम को सराहा एवं आचार्यों को उनके मार्गदर्शन के सुखद परिणाम के लिए साधुवाद दिया। विद्यालय के संरक्षक द्वय नन्द लाल खदरिया एवं सुनील दत्त शुक्ल ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, रामनाथ सिंह, विधुशेखर सिंह, हरिराम शर्मा हरदीप सिंह, राजेश तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव, सुभाष सिंह,जिउत चक्रवर्ती, देवानंद श्रीवास्तव, कुंदन कुमार,सोमेन्द्र कुमार, सच्चिदानंद पाण्डेय सभी आचार्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत का मजबूत आधारः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?

अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

NCERT Static GK Part 44

अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?

भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान

अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!