बाबा भोलेनाथ के मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के गोसी छपरा गांव में आज.बाबा भोलेनाथ के मंदिर के निर्माण हेतु आज शिलान्यास किया गया । शिलान्यास में हजारों की संख्या में नर नारी भाग लिए । बाबा भोलेनाथ के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा आचार्य अजय कुमार त्रिपाठी के वेद मंत्रों के उच्चारण से भूमि पूजन किया गया।
इस भूमि पूजन में गोसी छपरा गांव समेत आसपास के कई गांव के गण्यमन लोग उपस्थित थे। भूमि पूजन समारोह में सरोज कुमार तिवारी, कन्हैया तिवारी, कामेश्वर तिवारी, रामेश्वर तिवारी, लाल बाबू शाह, कपिल देव तिवारी, मुकेश कुमार तिवारी, किशोर महतो, प्रेमचंद साह, अखिलेश तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, धारी बाबा गजाधर तिवारी, बृजेश बाबा समेत हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे । शिलान्यास के बाद लोगों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरे इलाके भक्ति में माहौल बन गया था ।
यह भी पढ़े
बंगरा के आश्का सिंह ने सीबीएसई दशवी की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
बीजेपी की बेशर्मी और मर्यादा का पतन: विजय शाह प्रकरण में खुला नकाब
भारत की टेक्नोलॉजी से चीन भी हैरान,कैसे?
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सिधवलिया की खबरें : नारायणी नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत