सिसवन की खबरें : विशेष विकास शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर, नयागांव, रामपुर, सिसवा कला और बखरी पंचायतों में आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं साझा कीं और अधिकारियों ने इनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें वास के लिए जमीन का पर्चा देना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना और अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया और उन्हें शत-प्रतिशत योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
आग से झुलस महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में बुधवार को आग से झुलस कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी मंटू महतो की पत्नी अनीता देवी है। वह घर पर अलकतरा से सूप रंग रही थी इसी दौरान थिनर डालने से आग तेज हो गया और वह झुलस गई । सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी मंगलदेव तिवारी का पुत्र मदन तिवारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घायल व्यक्ति घुरघाट मठिया गांव के कन्हैया गिरी के पुत्र चंद्रशेखर गोस्वामी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर भवन में बुधवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ उपस्थित थे और उन्हें चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में जानकारी दी गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची तैयार करने और अन्य चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी।प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं और नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के भगवानपुर गांव में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने भाग लिया और अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया। मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), नल जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा, पेंशन योजना, और कन्या उत्थान योजना शामिल हैं।कार्यक्रम में आत्मनिर्भर होती महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी आकांक्षाएं बताईं।
महिलाओं ने बताया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ हुआ है और वे अपने जीवन को बेहतर बनाने में सफल हुई हैं।महिला संवाद कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वीडियो के माध्यम से महिलाओं को इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
एससी एसटी के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अभियान के उद्देश्य और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं में वास के लिए जमीन का पर्चा देना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़े
बीजेपी की बेशर्मी और मर्यादा का पतन: विजय शाह प्रकरण में खुला नकाब
भारत की टेक्नोलॉजी से चीन भी हैरान,कैसे?
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सिधवलिया की खबरें : नारायणी नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत