क्या है ऑपरेशन सिंदूर का ‘त्रिवेणी’ कनेक्शन?

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का ‘त्रिवेणी’ कनेक्शन?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पंजाब के जिस आदमपुर एयरबेस पर हमला करके उसे नुकसान पहुंचाने और यहां तैनात एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त करने का पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा था, उसी आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे और पाकिस्तान के उस झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया।
एयरफोर्स स्टेशन पर एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के आगे खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत व निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकवादियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। 

उन्होंने कहा कि वे कायरों की तरह छिपकर आए, लेकिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। उन्होंने वायुसैनिकों से कहा कि आपने सामने से हमलाकर उन्हें मारा, आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए, 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई।

‘सैनिकों ने माथा गर्व से ऊंचा कर दिया’

प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। सैनिकों ने हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया। सैनिकों ने इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह-सुबह वह सैनिकों के बीच उनके दर्शन करने के लिए आए हैं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते है तो धरती धन्य हो जाती है। अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।

पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश

आदमपुर एयरबेस से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यह बुद्ध की धरती है, लेकिन यह गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती भी है। धर्म की रक्षा के लिए हथियार उठाना हमारी परंपरा है। आतंकी पाकिस्तान में किसी भी कोने में छिप जाएं, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। पाकिस्तान ने यदि दुस्साहस किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने कहा कि आज मैं एयरफोर्स, आर्मी, नेवी व बीएसएफ से शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।

भारत आतंकवादी समूहों पर उनके ही क्षेत्र में हमला करेगा

आदमपुर बेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि 20-25 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर गहराई तक स्थित आतंकवादी ठिकानों को इतनी तेजी व सटीकता से निशाना बनाया कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। यह केवल एक पेशेवर बल ही कर सकता है जो आधुनिक तकनीक से लैस हो। 

शत्रु को यह एहसास भी नहीं हुआ कि मिसाइलें उनके दिल में गहराई तक घुस गईं। प्रधानमंत्री ने दोहराया कहा कि भारत आतंकवादी समूहों पर उनके ही क्षेत्र में हमला करेगा और उन्हें भागने का कोई अवसर नहीं देगा। भारतीय सेना, वायुसेना व नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को हराया है जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उन्हें संदेश दिया कि पाकिस्तान में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां आतंकवादी शांति से रह सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक मंशाओं को हर बार हमारी सशस्त्र सेनाओं ने परास्त किया है और यदि फिर से पाकिस्तान से कोई आतंकी हमला होता है तो हम जवाब देंगे।

PM ने दोहराया- पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि भारत पर फिर आतंकी हमला हुआ तो वह अपने तरीके से, अपने समय पर और अपनी शर्तों पर जवाब देगा। उन्होंने पाकिस्तान की न्यूक्लियर घुड़की को भी हवा में उड़ाते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उन्होंने भारत की नई नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि आतंकियों व उनकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग करके नहीं देखा जाएगा।

‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं’

प्रधानमंत्री ने कहा ‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों द्वारा राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करने की प्रतिज्ञा है। भारत माता के जयघोष की ताकत दुनिया ने देखी। इसके लिए जवान मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!