मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 10 उग्रवादी हुए ढेर

मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 10 उग्रवादी हुए ढेर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की एक इकाई के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।

असम राइफल्स इकाई ने कल अभियान शुरू किया था

सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया।

संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई

अभियान के दौरान, संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी, फिर से तैनात हुए और एक संतुलित और मापा तरीके से जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हुई गोलीबारी में, 10 संदिग्धों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में म्यांमार सीमा पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। असम राइफल्स की एक यूनिट ने न्यू समताल गांव के पास उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक स्थित खेंगजॉय तहसील में गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।

ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की तो उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फुर्ती से मोर्चा संभाला और संयमित लेकिन सटीक जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। लिखा, “14 मई 2025 को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद कैडरों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स की एक यूनिट ने ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। ऑपरेशन अब भी जारी है।”

मणिपुर में दो वर्षों से तनाव

गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पों का दौर जारी है। इन झड़पों में अब तक 130 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लगभग 60,000 लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए राज्य के संवेदनशील इलाकों में सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!